झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (22 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 22 जून 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (22 जून)

प्र्रतिमा अनावरण समारोह एवं जनसभा में पहूंचने की भाजपा ने की अपील

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, विधायकत्रय सुश्री निर्मला भूरिया,शांतिलाल बिलवाल, कलसंह भाबर, जिला सहकारी केन्दी्रय बैंक के अध्यक्ष गौरसिंह वसूनिया, एवं भाजपा के सभी पदाधिकारीगणों ने अपने संयुक्त रूप  से जिले एवं नगर के समस्त घार्मिक, सामाजिक,साहित्यिक संगठनों के पदाधिकारियों से कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है स्वर्गीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया की प्रथम पूण्यतिथि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा स्वर्गीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया की प्रतिमा का अनावरण किया जावेगा तथा स्थानीय शहीद चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय के मैदान पर विशाल जनसभा को संबोधित किया जावेगा तथा जिले को कई सौगातो से नवाजा जावेगा । भाजपा नेताों ने सभी से अपील की है  िकवे अधिक से अधिक संख्या में कालेज मैदान पर पहूंच कर कार्यक्रम को सफल बनावे ।

नगर  मंडल मे घर घर जन संपर्क कर पूण्यतिथि आयोजन के लिये करेगें अनुरोध
  • हर बुथ पर लगाये जावेगें 5-5 पौधे

झाबुआ । भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष़्ा बबलू सकलेचा ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 जून की रात 8 बजे बीजेपी कार्यालय पर नगर मण्डल की बैठक 24 जून को दिवंगत सांसद स्वर्गीय दिलीपसिंह जी भूरिया की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर होने वाले विहंगम कार्यक्रम को लेकर आयोजित की गई । मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा ने इस कार्यक्रम के निमित्त बनाये गए नगर के तीनो सेक्टर प्रभारी विजय जी चैहान, ओ.पी. राय अजय पोरवाल युवा मोर्चा प्रभारी दिलीप कुशवाह, महिला मोर्चा प्रभारी निर्मला अजनार,नगर पालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया के साथ साथ सभी मंडल पदाधिकारी, वार्ड के अध्यक्ष, वार्ड प्रभारी, सभी पार्षद के साथ बैठक ली जिसमे 22 और 23 जून को घर घर जनसंपर्क, वार्ड में बैठक करके अधिक से अधिक कार्यकर्त्ता, आमजन को  24 तारीख को 12 बजे श्रद्धांजलि कार्यक्रम स्थल कॉलेज ग्राउंड पर लेकर पहुचना । नगर में तीन जगह एकत्रीकरण होगा राजवाड़ा क्षेत्र में, राजगढ़ नाके पर, और बस स्टैंड पर, एवं युवा मोर्चा प्रभारी और नगर अध्यक्ष पंवार ने भी तय किया की  सभी वार्ड से लगभग 500 युवाओ का एकत्रीकरण राजवाड़ा में कर के  कार्यक्रम स्थल पर पहुचेंगे। साथ ही ये भी तय किया गया की नगर के सभी प्रमुख स्थल पर फ्लेक्स लगाकर तथा साथ साथ 23 और 24 जून को नगर में प्रचार वाहन से भी आमजन को इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुचने का निवेदन किया जायेगा। इस अवसर नगर के महामन्त्री कीर्ति जी भावसार, पूर्व विधायक स्वरूप बेन, भी उपस्थित थे। इस बैठक में ये भी तय किया गया की 23 जून को बूथ लेवल पर  बीजेपी के पितृपुरुष डॉ. श्यामाप्रशाद जी मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर बलिदान दिवस के रूप में भी कार्यक्रम करना हे। उसके प्रभारियो ने भी अपनी अपनी रुपरेखा तैयार कर ली हेै। श्री सकलेचा ने बताया कि आज 23 जून को सभी बूुथो पर वार्ड प्रभारियों द्वारा 5-5 पौधों का रोपण भी किया जावेगा ।

पुलिस ने पकडी 1लाख 37 हजार की अवेध शराब

पारा---आज बुधवार की सुबह पारा पुलिस को अवेध शराब की तस्कारी के मामाले मे मुखबिर की सुचना पर भारी सफलता मीली।पुलिस ने अवेध शराब तस्करो का पिछा कर लाखेा की शराब जब्त की। प्राप्त जानकारी के अनुसार पारा पुलिस को मंगलवार  मध्यरात्री को मुखबिर से सुचना मिली की तिरला की तरफ से महिंद्रा मेक्स पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 46 जी 0540 अवेध शराब लेकर पारा की तरफ आ रही हे। पुलिस चोकी प्रभारी पी सी सांठे ने एसडीओपी व टी आई को सुचना दी व दिशा निर्देश लेकर प्रधान आरक्षक रुपसिह भुरीया जितेन्द्र सांकला आरक्षक चंदरसिह व तानसिह की टीम बनाकर प्रायवेट वाहन से निकले व बोरी रोड पर बेहरम पर अपनी अपनी पोजिशन लेकर बेठ गए । कुछ ही देर रात्री मे करिब तिन बजे के लगभग एक पिकअप वाहन आता दिखा जिसे रोेकने की कोशीस की पर वाहन चालक ने अपना वाहन न रोकते हुए वाहन की स्पीड बढा दी। पुलिस ने भी तत्काल अपना निजि वाहन पिकअप के पिछे लगा। अवेध शराब का परिवहन कर रहा वाहन बेहडवी होते हुए कलमोडा रोड पर दोडने लगा   तभी पुलिस ने अपने वाहन को अधिक तेज गति से दोडाते हुए ग्राम वराड मे स्कुल के समिप पिछ सेे टक्कर मारी जिससे पिकअप वाहन का संतुलन बिगड गया संतूलन बिगडते देख वाहन चालक पीकअप से कुद कर अंधेरे का लाभ उठा कर भाग निकला। जिससे पीकअप सामाने आए किसी पील्लर से टकरा कर छतिग्रसत होकर रुक गई। पीकअप को पुलिस टोचन कर पारा चोकी पर लेआई हे। चोकी प्रभारी श्री सांठे ने बताया की इस वाहन मे देशी शराब क्वाटर की 137 पेटी निकली जोकि  करिब 1233 बल्क लीटर हे जिनकी बाजार भाव से किमत करिब 1 लाख 37 हजार रुपए हे साथ मे जब्त वाहन की किमत भी पांच लाख के करिब हे पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 34 ;2द्ध व 36,46 मे प्रकरण पंजिबद्ध कर विवेचना मे लेलिया हे। आरोपीयो की तलाश कि जारही हे।

विश्व योग दिवस के अवसर पर हुए निजि व शासकिय स्कुलो मे हुआ योग 

पारा-- अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में नगर स्थित संस्था सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मना दूसरा विश्व योग दिवस इस अवसर पर संस्था के आचार्य परिवार एवं भैया बहिनो ने विद्यालय के योग प्रशिक्षक रणसिंह डोडियार के मार्गदर्शन में विभिन्न योगासन किये और प्रशिक्षक द्वारा योगासनो से होने वाले लाभ भी बताए! योग दिवस के मोके पर राजेंद्र सूरी बाल विकास समिति के अध्यक्ष प्रकाश छाजेड़ और व्यवस्थापक प्रकाश तलेसरा भी उपस्थित रहे छाजेड़ ने विद्यालयिन भैया बहिनो को अपने उदबोदन में बताया की योग करनेसे मानव का मानसिक , शतिरिक व् आत्मिक बाल प्रबल होता हे और अनेक प्रकार व्याधियो एवं रोगों से निदान मिलता हे! वही प्रकाश तलेसरा ने बताया की हमारे यशस्वि प्रधानमंत्री के द्वारा दो वर्ष पूर्व संयुक्त राष्ट्र संघ में 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मानाने का प्रस्ताव रखा था जिसे संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा स्वीकृत करलिया गया आज लगभग 199 देश इस दिवस को मनारहे हे जिसमे 40 मुस्लिम राष्ट्र भी शामिल हे साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के इस प्रयास की सराहना करते हुए योग युक्त भारत रोग मुक्त भारत का नारा भी दिया! वही नगर  शासकीय कन्या व बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे कक्षा सात वी से 12 वी तक के छात्र छात्राओ ने भाग लिया। उक्त कार्यक्रम में रेडियो एवं योगा वीसीडी द्वारा विभिन्न योग मुद्राओ को प्रतिभागियों बालिकाओ ने सहजता से सम्पन्न किया वही कन्या शाला के प्रभारी प्राचार्य गुलबसिंग डावर व बालक स्कुल के प्रभारी प्राचार्या अबरार खान ने बताया की माननीय प्रधानमंत्री के उदबोदन से प्रतिभागियों में ऊर्जा का संचार हुआ इस अवसर पर संस्था के प्रधानपाठक जुवनसिंह सिंगार,डी एस चैहान एवं योग प्रशिक्षक आशीष पाण्डिया,राजेन्द्र पांचाल के दिशा निर्देश मे प्रतिभागियों ने योगासन किये और आजीवन योग करने का संकल्प लिया।इस अवसर पर संस्थाओ के सभी कर्मचारी उपस्थित थैं।

प्रभारी मंत्री श्री आर्य 23 एवं 24 जून को जिले के भ्रमण पर

झाबुआ । जिले के प्रभारी मंत्री एवं श्रम, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विमुक्त घुमक्कड एवं अर्द्ध घुमक्कड जनजाति कल्याण विभाग मंत्री म.प्र. शासन श्री अंतरसिंह आर्य 23 एवं 24 जून को झाबुआ जिले के भ्रमण पर रहेगे प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार श्री आर्य 23 जून को सायं 7 बजे झाबुआ पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगे। अगले दिन 24 को प्रातः 1.00 बजे से पूर्व सांसद स्व. श्री दिलीप सिंह जी भूरिया की प्रतिमा का अनावरण करेगे। अनावरण कार्यक्रम के पश्चात सेधवा जिला बडवानी  के लिए प्रस्थान करेगे।

दो वर्ष में नल-जल योजना प्रारंभ नहीं कर पाने पर उपयंत्री को होगा नोटिस जारी
  • चैपाल में कलेक्टर ने दिये निर्देश

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, संयुक्त कलेक्टर श्री मण्डलोई एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने आज रामा ब्लाक के ग्राम कोकावद एवं नवापाडा में चैपाल लगाकर ग्रामीणो से समस्याएॅ सुनी एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। ग्राम कोकावद में दो वर्ष पूर्व से बनी नल जल योजना प्रारंभ नहीं हो पाने पर संबंधित उपयंत्री को निलंबित करने के निर्देश कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने दिये एवं एसडीओ दुबे को आज ही नल-जल योजना प्रारंभ करने के लिये निर्देशित किया। नल जल योजना के लिए एमपीईबी को विद्युत कनेक्शन करने के लिए निर्देशित किया। कोकावद के ग्रामीणो ने जिस तालाब का गहरीकरण जन सहभागिता से किया है उसके आसपास पौधारोपण करवाने के लिए वनमण्डल को निर्देश दिये। सभी गर्भवती महिलाओं के कर्मकार मण्डल योजना में पंजीयन करने के निर्देश दिये। ग्राम कोकावद के ऐसे 12 हितग्राही जिन्होने अपने घर शौचालय बना लिये है, उन हितग्राहियों को राशि का भुगतान आज ही करने के निर्देश दिये। कोकावद के ग्रामीण द्वारा कालीदेवी में दुकानदार द्वारा कपास का बीज एम आरपी से अधिक दर में देने की शिकायत की गई। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने नायब तहसीलदार को तत्काल कार्यवाही करने के लिए भेजा। नायब तहसीलदार ने दोनो दुकानो को सील कर दिया। ग्राम कोकावद में कियोस्क सेन्टर संचालक को सप्ताह में एक दिन जाकर पेंशन एवं मजदूरी का भुगतान ग्रामीणों को करने के निर्देश दिये। सहकारी उचित मूल्य की दुकान से सेल्समेन द्वारा खुल्ले पैसे के बदले चायपत्ती एवं बिस्किट देने की जानकारी ग्रामीणो द्वारा दी गई। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने बिस्किट व चायपत्ती नहीं दिये जाने के निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान ग्राम रोटला के हायर सेकेण्डरी स्कूल का निरीक्षण भी कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने  किया। कलेक्टर डाॅ.गुप्ता ने प्राचार्य को स्कूल परिसर की साफ-सफाई करवाकर वृक्षारोपण कार्य करवाने के निर्देश दिये। सभी बच्चों के खाते में गणवेश एवं साइकिल की राशि डालने के निर्देश दिये। सभी बच्चों को पुस्तके वितरित करवाने के निर्देश दिये। ग्राम नवापाडा का पंचायत भवन स्कूल के रिक्त कक्ष में शिफ्ट करने के निर्देश संचिव को दिये। ग्राम की आंगनवाडी में सभी बच्चों को दूध एवं नियमानुसार पोषण आहार देने के लिए आंगनवाडी कार्यकत्र्ताओं को निर्देशित किया।

सचिव को लगाई फटकार
ग्राम पंचायत नवापाडा में सभी निर्माण कार्य अधूरे पाये जाने पर संचिव को फटकार लगाते हुवे नाराजगी जाहिर की एवं सीईओ जनपद को सभी अपूर्ण कपिल धाराकूप, शौचालय एवं आवास पूर्ण करवाकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। चैपाल में चैकीदार अपनी निर्धारित यूनिफार्म में उपस्थित नहीं हुआ इस पर कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने नाराजगी जाहिर की एवं यूनिफार्म पहनने के लिए निर्देशित किया। चैपाल में कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता के साथ एसडीएम झाबुआ श्री अली, सीईओ जनपद श्री टांक सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे।

अवैध शराब का अपराध पंजीबद्ध 
    
झाबुआ । पुलिस थाना झाबुआ के द्वारा आरोपी पिकअप क्र. एमपी-46 जी-0540 में अवैध रूप से परिवहन करते 137 पेटी देशी मदिरा शराब कुल किमती 1,37,00/-रू व पिकअप किमती 5,00,000/- रू कुल मश्रुका 6,37,000/- रू जप्त किया गया। वाहन चालक वाहन छोड़कर भाग गया। प्र्रकरण में थाना झाबुआ में अपराध क्रमांक 416/16, धारा 34-बी, 36, 46 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वाहन दुर्घटना मे मोत 

झाबुआ । थाना रानापुर पुलिस के द्वारा आरोपी मो.सा. क्र एमपी-45 एमएफ-8678 का चालक तेज गति व लापरवाही पूर्वक मो.सा. को चलाकर लाया व मृतक मुकेश पिता झिगु कटारा नि. कटारा धामनी की मो.सा. को टक्कर मार दी जिससे मृत्यु हो गयी। प्रकरण को थाना रानापुर में अपराध क्र. 243/16 में धारा 304-ए भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

डकैती के प्रयास का अपराध पंजीबद्ध
  
झाबुआ । मुखबीर की सूचना मिली थी कि आरोपी गुड्डु ,गुड्डु, मुकेश, हरम,सुरभान ने गोमला ामें डकैती की नियत से हथियार लेकर बैठे है सूचना पर पुलिस बल द्वारा आरोपीगणों को हिडी गोमला रोड रातीमाली फाटा पर डकैती की नियत से हथियार से लेस होकर बैठे पकड़ा आरोपीगणेां के कब्जे से दो लट्ठ व एक पिस्टल , एक लोहे का फालिया जप्त कर गिर. किया तथा आरोपी सुरभान भाग गया। प्रकरण को थाना कालीदेवी में अपराध क्र. 124/16 में धारा 399,402 में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: