झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (31 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 1 जून 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (31 मई)

सांसद कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में हाइवे की दुर्दशा एवं संसदीय क्षैत्र की उपेक्षा के चलते
  • फुलमाल हाईवे पर करेगे आमजन करेंगे धरना प्रदर्शन

झाबुआ । रतलाम-झाबुआ संासद कांतिलाल भूरिया इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे नंबर 59 के म.प्र के 171 कि.मी के हिस्से की दुर्दशा और उससे हो रही दुर्घटनाओ एवं 200 से अधिक मौतो से दुःखी है। लिहाजा वे आगामी 1 जुन बुधवार को पूर्वाहन 11 बजे से केन्द्र एवं राज्य की सोई हुई सरकार, प्रषासन एवं निर्माणाधिन कंपनी को जगाने के लिए अपने हजारो समर्थको, काॅग्रेस कार्यकर्ताओ एवं क्षेत्र की आम जनता के साथा नेशनल हाइवे पर फुलमाल तिराहे पर विशाल जंगी धरना प्रदर्शन करेगे। श्री भूरिया ने कहा है कि वे इस मामले में केन्द्रीय परिवहन मंत्री निहित गडकारी से मिलकर भी मॅाग कर चुके है साथ ही संसद में मामला उठाया है एवं मध्यप्रदेष के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान को पत्र लिख चुकें है किंतु अभी तक इस हाईवे के बचे काम को पूर्ण करने के लिए किसी तरह की कोई भी कार्यवाही नही की गई है। अतः जन आंदोलन ही हमारे पास अंतिम विकल्प बचा है। इस जनांदोलन का उद्देष्य यह है कि इस आंदोलन से केन्द्र एवं राज्य की सरकार एवं निर्माणकर्ता कंपनी को काम पूर्ण करने के लिए मजबूर किया जा सकें। आमजनता की व्यथा एवं परेषानियों को देखते हुए आप और हमसब राजनैतिक भावना से उपर उठ कर इस महाजनांदोलन में सहभागी बनकर आपकी सभी को आवाज को बुलंद करना है। श्री भूरिया ने आम जनता से आहवान किया है कि आगामी 1 जुन को होने ले नेशनल हाइवे इन्दौर- अहमदाबाद को शीघ्र पुर्ण करने को लेकर होने वाले जंगी धरना प्रदर्शन में हिस्सा ले। ताकि सरकार को बाध्य किया जा सके कि वह इसे जल्दी पुर्ण करवाये। श्री भूरिया ने इस कार्य के लिए झाबुआ, अलीराजपुर, धार जिलों के कांग्रेस एवं प़क्ष-विपक्ष के विधायकों, जनप्रतिनिधिगणों, पूर्व विधायकगणों एवं क्षेत्र की सर्वसमाज, विभिन्न संस्थाओं से इस महाआंदोलन में हिस्सा लेकर इस आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है। श्री भूरिया ने भाजपा सहित सभी दलों के अध्यक्षगणों सहित उनके कार्यकर्ताओं को भी इस आंदोलन में सम्मिलित होकर इस आंदोलन को सफल बनाने का आव्हान किया है। श्री भूरिया ने षिवगंगा प्रमुख समाजसेवी श्री महेष शर्मा, कांग्रेस विधायक श्री जीतू पटवारी, श्री हनी बघेल, मध्यप्रदेष युवक कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चैधरी, पूर्व विधायक श्री प्रताप ग्रेवाल, श्री पांचीलाल मेड़ा, श्रीमती सुलोचना रावत, श्रीमती गंगाबाई बारिया, अलीराजपुर जिलाध्यक्ष सरदारसिंह पटेल, पूर्व अध्यक्ष महेष पटेल, झाबुआ, अलीराजपुर, थांदला, जोबट, अलीराजपुर विधायक, जनप्रतिनिधिगण, जिले के सर्वसमाज, सामाजिक संस्थाएं, व्यापारी संघ, कर्मचारी संघ, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि सहित जिले के विभिन्न संगठनों को जन आंदोलन में आमंत्रित किया गया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री निर्मल मेहता, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेषचंद्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, युवानेता डाॅ. विक्रांत भूरिया, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, वालसिंह मेड़ा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रकाश राका, जिला सेवादल अध्यक्ष राजेष भट्ट, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आषीष भूरिया, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेडा, किसान कांग्रेस अध्यक्ष नंदलाल मेड़, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, चंद्रवीरसिंह राठौर, हनुमंत सिंह डाबडी, प्रदीप राठौर, घनष्याम राठौर, सुरेष मुथा, मन्नालाल हामड़, सलीम शेख, नगीन शाह, गेंदाल डामोर, गुरूप्रसाद अरोरा, जितेन्द्र घोड़ावत, अक्षय भट्ट, यामीन शेख, आनंदी पडियार, कालुसिंह नलवाया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बंटु अग्निहोत्री, जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, अलीमुद्दीन सैयद, गोपाल शर्मा, रूपसिंह डामोर, सलेल पठान, केमता डामोर, चंदु पडियार, कैलाष डामोर, डाॅ एमएल भाटी, कमरू अजनार, विजय शाह, मेहमूद भाई जकरिया, ममा मिया, इनाम नावेल, सुमेरसिंह अजनार, मुकेष पटेल आदि सहित झाबुआ, अलीराजपुर एवं धार के समस्त जिला, ब्लाॅक, शहर कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई, जनप्रतिनिधि ,सरपंच संघ ,विभिन्न मोर्चा पदाधिकारियो ने अपिल की है कि इस जन आंदोलन को ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन को सफल बनावे

जनसुनवाई में लगी आवेदकों की भीड

jhabua news
झाबुआ । आज शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबंधित आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी एडीएम श्री दिलीप कपसे एवं संबंधित विभागो के जिला अधिकारियों ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में आने वाले बुजुर्गो, निःशक्तजनों एवं महिलाओं को ज्यादा देर इंतजार नहीं करना पडे इसलिए पहले महिलाओं बुजुर्गो एवं निःशक्तजनों के आवेदन लिए एवं उनकी समस्याएॅ जानी। जनसुनवाई में बेरनार पिता मोती निवासी पिपलखुटा तहसील मेघनगर ने कपिल धारा कूप पर विद्युत कनेक्शन करवाने के लिए आवेदन दिया। स्वयं सहायता समूह संगठन पेटलावद के सदस्यों ने मध्यान्ह भोजन योजना की जनवरी से अप्रेैल माह तक की राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। वार्ड क्र.11 मोजीपाडा झाबुआ के रहवासियों ने पानी,सड़क वे नाली की व्यवस्था एवं सभी घरो में नल लगवाने के लिए आवेदन दिया। प्रताप पिता रामला निवासी मोवडा गडवाडा तहसील मेघनगर ने माॅ झंगुड़ी पति रामला के हदय संबंधी रोग का इलाज करवाने के लिए आवेदन दिया। धुमसिंग पिता रूपसिंग निवासी झकेला तहसील झाबुआ ने कपिल धारा कुएॅ की राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। देवकन्या पति हकू बारिया निवासी नाहरपुरा तहसील पेटलावद ने पेटलावद ब्लास्ट में पति की मृत्यु हो जाने के बाद जीवन निर्वाह के लिए आंगनवाडी ग्राम पीठडी में नियुक्ति दिलवाने के लिए ओवदन दिया। दितिया पिता कालिया निवासी गुवाली तहसील मेघनगर ने इंदिरा आवास योजनांतर्गत स्वीकृत भवन की द्वितीय किश्त का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया।

1 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत

झाबुआ । जिले के ग्राम झाराडाबर, तहसील मेघनगर के एसपाल की तालाब में डूबने से मौत होने पर उसके वैध वारिस को आर्थिक अनुदान राषि एसडीएम मेघनगर द्वारा स्वीकृत की गई है। मृतक एसपाल पिता राकेश निवासी झाराडाबर तहसील मेघनगर की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर उसके वैध वारिस में उसके पिता राकेश पिता लालचंद को 1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

अग्रिम भण्डारण योजना 31 मई तक

झाबुआ । खरीफ 2016 मे कृषको को रासायनिक उर्वरकों की सहज सुलभता के उद्देष्य से मध्यप्रदेष षासन के द्वारा रासायनिक उर्वरकों के अग्रिम भण्डारण की योजना संचालित है। उर्वरक का अग्रिम भण्डारण योजना 01 मार्च 2016 से प्रभावषील होकर 31 मई 2016 तक प्रभावषील रहेगी । जिले में म.प्र. राज्य सहकारी विपणन संघ मार्कफेड तथा जिले में कार्यरत प्राथमिक सहकारी साख समितियों में विभिन्न प्रकार के रासायनिक उर्वरकों का पर्याप्त मात्रा में भण्डारण किया गया है। जो कृषक अपनी खरीफ फसलों के लिए आवष्यकतानुसार उर्वरक अग्रिम भण्डारण योजना की अवधि के दौरान प्राप्त करेगें उन्हें उक्त अवधि के लिये ब्याज की छूट प्राप्त हो सकेगी। उर्वरक प्राप्त करने में विभिन्न प्रकार की असुविधाओं से बचने और उर्वरक की कीमत पर ब्याज की आकर्षक छूट का लाभ लेने के लिए किसान अग्रिम भण्डारण योजना के तहत अपने क्षेत्र की प्राथमिक सहकारी साख समिति से तत्काल उर्वरक प्राप्त कर शासन की योजना का लाभ ले सकते है। खरीफ 2016 के लिये झाबुआ जिले में उर्वरकों के अग्रिम उठाव हेतु डबल लाॅक के लिये डी.ए.पी. उर्वरक के 3300 मे.टन काम्पलेक्स उर्वरक के 373 मे.टन यूरिया के 7000 मे.टन एम.ओ.पी. के 770 मे.टन के सिंगल लाॅक (सहकारी समितियां ) के डी.ए.पी. उर्वरक के 2475 मे.टन काम्पलेक्स उर्वरक के 298 मे.टन यूरिया के 6000 मे.टन एम.ओ.पी. के 578 मे.टन एवं सहकारी समितियों से किसानों के लिये डी.ए.पी. उर्वरक के 1650 मे.टन काम्पलेक्स उर्वरक के 224 मे.टन यूरिया के 4000 मे.टन एम.ओ.पी. के 385 मे.टन का लक्ष्य रखा गया है ।

मिशन इन्द्रधनुष फेस-3 का तृतीय चरण 07 जून से 14 जून तक, जिला कार्यबल की बैठक 2 जून को

झाबुआ । मिशन इन्द्रधनुष फेस-3 का तृतीय चरण 07 जून से 14 जून 2016 को क्रियान्वित किया जाना है। मिशन इन्द्रधनुष के संबंध में जिला कार्यबल की बैठक का आयोजन 02 जून को सायं 05 बजे से कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में किया गया है।

ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अन्तर्गत 1 जून 2016 को, अंतिम चरण की ग्राम सभा आयोजित होगी

झाबुआ । ग्रामोदय से भारत उदय अभियान अन्तर्गत अंतिम दौर की ग्राम संसद पूरे प्रदेश में एक ही दिन 1 जून 2016 को प्रातः 9.00 से 11.00 बजे के बीच आयोजित की जायेगी। संबंधित नोडल अधिकारी ग्राम सभा के सदस्यों के समक्ष अभियान अन्तर्गत की गई कार्यवाही यथा ग्राम विकास योजना, कृर्षि योजना तथा हितग्राही मूलक योजनाओं/कार्यक्रमों का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान समस्त ग्राम पंचायतों का लाईव टेलीकास्ट द्वारा पूरे प्रदेश में 11.00 बजे से सम्बोधित करेगे। ग्राम सभा में मुख्यमंत्री के संबोधन के प्रसारण के देखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया है।

मारपीट कर जान से मारने की घमकी दी
    
झाबुआ । रमेश पिता रणछोड़ निवासी रूपारेल के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा, राजू पिता भीमा सोलंकी के साथ 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना कालीदेवी, रानापुर में, धारा 294,323,506,34 भादवि के अपराध  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये।

स्ेंाध लगाकर रकम व नकदी की चोरी
     
झाबुआ । फरियादी हकरू पिता कोदरिया भाबोर, उम्र 30 साल नि. संदला ने बताया कि अज्ञात आरोपी फरियादी के घर के पीछे से दिवार खोदकर अन्दर घुसकर चांदी की रकमें एवं नगदी चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 133/16, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

रासायनिक उर्वरक अमानक होने का प्रकरण दर्ज
     
झाबुआ । फरियादी कृषि विकास अधिकारी झाबुआ ने बताया कि आरोपी मुकेश पिता रमेश चंद्र अग्रवाल रानापुर ने मोजेक इंडिया प्राईवेट लि0 डीएलएफ-11 गुडगाव हरियाणा से अमानक रासायनिक उर्वरक डी.ए.पी. लगभग 1 टन क्रय कर विक्रय हेतु भंडारित किया गया। फरि. द्वारा उक्त रासायनिक उर्वरक का सैंपल ले कर उर्वरक प्रयोगशाला ग्वालियर भेजा गया था। जिसमें उक्त रासायनिक उर्वरक अमानक होना पाया गया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 351/16, धारा 3/8 आवश्यक वस्तु अधि0 1955 व 19-सी(2) उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गोवंश का अपराध पंजीबद्ध
     
झाबुआ । फरियादी प्रकाश पिता लालसिंह मावी, उम्र 47 साल नि.बोरवा ने बताया कि आरोपी फ्रांसिस पिता वालजी मेडा, मुकेश पिता अरनेश मेडा, तुर्पेश पिता हुढा डामोर नि0गण खजुरी के सभी आरोपी फ्रांसिस के मकान में एक सफेद रंग की गाय करीब 02-03 साल को पकड कर आरोपीगण उसका मांस व खाल निकाल रहे थे जो मौके पर गाय का मांस व औजार फरि. को देखकर छोडकर भाग गये। प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 218/16, धारा 4/9 म0प्र0 गौवंश प्रतिषेध अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बिना बताए घर से गायब

झाबुआ । फरियादी गोरसिंह पिता रामचंद्र डामोर 35 साल नि. हमीरफलिया ने बताया कि गुमशुदा हटेसिंह पिता पिदिया सिंगाड 45 साल नि. छोटी कयडावद का घर से बिना बताये कही चला गया तलाश करने पर नही मिला। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में गुम इंसान क्र0 55/16 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

जहरीली दवाई पीने से मोत

झाबुआ। फरयादी संजय पिता पुनिया चैहान 28 साल नि सीएच झाबुआ ने बताया कि खेलु पिता नादु, उम्र 22 साल नि0 टिकडी मोती की जहरीली दवाई पी लेने से ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्र0 34/16 धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

घायल की ईलाज के दोरान मोत

झाबुआ । फरियादी धर्मेन्द्र पिता गटुलाल डाबी 26़ साल तैनात सीएच झाबुआ ने बताया कि राजु पिता खुमान, उम्र 28 साल नि पिपलीपाडा की एक्सीडेन्ट मे आई चोटो के कारण ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्र0 35/16 धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: