मधुबनी पंचायत चुनाव : मतगणना कल से, तैयारी पूरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 1 जून 2016

मधुबनी पंचायत चुनाव : मतगणना कल से, तैयारी पूरी

  • सुबह आठ  से शाम छह बजे तक होगी वोटों की िगनती
  • किसी भी प्रकार की लापरवाही पर होगी कार्रवाई : डीएम 

madhubani-sp-dm
मधुबनी  : पंचायत चुनाव शांति पूर्वक संपन्न कराने के बाद अब मतगणना का काम भी पूरी तरह निष्पक्ष व शांति तरीके से किया जायेगा. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले पर कानूनी व दंडात्मक कार्रवाई होगी. दो जून से मतगणना का काम शुरू होगा जो पंचायत वार क्रमश: चलता रहेगा. उक्त बातें जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने मंगलवा को प्रेस वार्ता के दौरान कहीं. जिला पदाधिकारी श्री सिहं ने कहा कि पंचायत चुनाव के मतगणना कार्य एक साथ सभी प्रखंडों में शुरू होगा. जो सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक चलेगा. हर निर्वाची पदाधिकारी को मतगणना कार्य का प्रशिक्षण दे दिया गया है. 

प्रत्येक मतगणना केंद्र के लिये प्रेक्षक तैनात
हर मतगणना केंद्र पर पारदर्शिता बरतते हुए मतगणना का कार्य कराया जायेगा. मतगणना कार्य नामित निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी की देख रेख में किया जायेगा. मतगणना में पारदर्शिता बरतने के लिये राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कुछ सहायक निर्वाची पदाधिकार को रोटेट किया गया है.  इसके साथ ही आयुक्त द्वारा प्रत्येक मतगणना केंद्र के लिये प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मतगणना परिणाम की घोषणा जिला परिषद, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य के लिये प्रेक्षक के अनुमोदन के बाद ही की जा सकेगी. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी मतगणना कार्य के दौरान क्षेत्र के तहत लगातार भ्रमण करते रहेंगे. 

21 प्रखंडों में 375 टेबुल पर होगी मतगणना
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाताओं के संख्या के अनुसार कई टेबलों पर मतगणना होगी. कलुआही, जयनगर, खजौली, घोघरडीहा, फुलपरास, मधवापुर, बासोपट्टी में 14 टेबुल, झंझारपुर में 17 टेबुल, अंधराठाढी में 15 टेबुल, बाबूबरही में 20 टेबुल, खुटौना में 15 टेबुल, हरलाखी में 17 टेबुल, लौकही में 15 टेबुल, पंडौल, राजनगर, बिस्फी, रहिका, बेनीपट्टी एवं मधेपुर में 24 टेबुल पर मतगणना होगी. कुल मिलाकर जिले के 21 प्रखंडों में 375 टेबुल पर मतगणना होगी.

कोई टिप्पणी नहीं: