पणजी. 05 जून, केन्द्रीय परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि दक्षिणी गोवा के बेतुल में एक नये छोटे बंदरगाह का निर्माण किया जायेगा। श्री गडकरी ने कल एक बैठक की अध्यक्षता के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह बंदरगाह मोरमुगाओ बंदरगाह के लिए सेटेलाइट बंदरगाह के रूप में काम करेगा। यह परियोजना केन्द्र और गोवा सरकार के बीच संयुक्त उद्यम होगा। उन्होंने कहा कि इस बंदरगाह के निर्माण के संबंध में एक प्रस्ताव गोवा के मुख्यमंत्री को सौंपा जा चुका है। यह बंदरगाह मोरमुगाओ बंदरगाह से 35 किलोमीटर दक्षिण में स्थित होगा। उन्होंने कहा कि यह उद्यम रोजगार की संभावनाओं के साथ-साथ राज्य सरकार के लिए राजस्व भी इकट्ठा करेगा। इस परियोजना में निवेश के सवाल पर उन्होंने कहा, “हम इसमें पूरा निवेश करेंगे।” श्री गडकरी ने कहा,“गोवा के मुख्यमंत्री ने हमें बताया है कि यह परियोजना मंत्रिमंडल और लोगों की राय लेने के बाद ही शुरू की जायेगी।” इस मौके पर गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर भी मौजूद थे।
रविवार, 5 जून 2016
दक्षिणी गोवा में छोटे बंदरगाह का होगा निर्माण: गडकरी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें