मोना सिंह को भी अंधेरे में डर लगाता है - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 5 जून 2016

मोना सिंह को भी अंधेरे में डर लगाता है

mona-singh-fear-to-dark
टीवी पर अलौकिक शक्ति शो ‘कवच’ एकता कपूर का नया हॉरर थ्रिलर शो है,जो उनके एक अन्य शो ‘नागिन’ कि जगह प्रसारित होगा। 24 कडियों के इस शो में मोना सिंह,विवके दाहिया और महक चहल मुख्य किरदारो में कवच ... .. काली शक्तियों का रूप है कि एक औरत को एक चुड़ैल से अपने पति के जीवन को बचाने क्या क्या प्रयास करती है। देखेंगे अगर शो नागिन  पौराणिक मान्यताओं के आसपास बुना गया था, कवच अदृश्य शक्तियों कला पर आधरित है।

जस्सी जैसी कोई नही जैसे शो से लोकप्रियता पाने वाली अभिनेत्री मोना सिंह बताती है कि ‘यह अलग प्रकार का शो है,लेकिन लोगों का कहना है कि यह शो अंधविश्वास को बढावा देता है, जबकि ऐसा कुछ भी नही है। कवच के माध्यम से समझाने का प्रयास किया गया कि कुछ बुरी आत्मा है, जो किसी का का भी खुशहाल जीवन को नरकीय बना देती है’जबकि मोना खुद इस तरह की बातों पर विश्वास नही करती लेकिन शो करने के बाद में उनका को भी एकांतवास में डर लगता है,चाहे वह उसे वहम मानती है। फिल्म जेड प्लस के  बाद में मोना का छोटे परदे पर लौटना को शुभ मानती है। वह कहती हैख् कि अच्छी फिल्म होने के बाद भी नही चल पाई इसका उनको दुख है। कवच में मोना परिधि नामक माहिला के किरदार में  है।

कोई टिप्पणी नहीं: