मधुबनी। जिले के झंझारपुर थाने में गजब का नजारा देखने को मिला। जिसमें अपने पति को छोड़कर गई एक महिला अपने प्रेमी के साथ बुधवार को थाने पहुंच गई। जिसके बाद थाने में जमकर ड्रामा चला। मामला नगर पंचायत झंझारपुर बाजार का है, जहां बेबी नाम की युवती की शादी हिन्दू रीति रिवाज के साथ 5 साल पहले सुपौल के अनिल साह के साथ हुई थी। फेरे और कसमें खाकर अनिल और बेबी ने सात जन्म तक साथ निभाने की बात कही थी। शादी के बाद बेबी ने एक बेटे एवं बेटी को जन्म दिया। लेकिन 28 मई 2016 को अनिल के जीवन में उस वक्त भूचाल आ गया, जब वह अपनी पत्नी के साथ अपने सुसराल गया था। जहां से उसकी पत्नी बेबी अपने प्रेमी के साथ भाग गई। काफी तलाश करने के बाद भी परिजन बेबी के बारे में कुछ भी पता नहीं कर सके।
अचानक बुधवार को बेबी अपने प्रेमी के भाई के साथ झंझारपुर थाना आ पहुंची। वहां उसने बताया कि वह अपने प्रेमी के साथ 16 जून को शादी कर चुकी है। थाने में परिजनों ने बेबी को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन बेबी अपने पहले पति के साथ जाने से साफ मना कर दिया। वहीं, मासूम बच्चे भी मां को चलने के लिए कहते रहें पर मां नहीं मानी। वहीं बेबी के पहले पति का कहना है कि वह अब भी बेबी के साथ रहने को तैयार है, लेकिन बेबी नहीं आना चाह रही है। पूर्व पति ने कहा कि बेबी का प्रेमी दीपक हमारे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें