मुख्यमंत्री पद की दौड में मैं शामिल नहीं : राजनाथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 11 जून 2016

मुख्यमंत्री पद की दौड में मैं शामिल नहीं : राजनाथ

not-in-the-race-for-the-race-of-chiefminister--s-post--rajnath
लखनऊ, 10 जून, उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यमंत्री प्रत्याशी को लेकर चल रही अटकलों के बीच केन्द्रीय गृहमंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने खुद को इस दौड से अलग बताया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक इलाहाबाद में 12 जून से शुरू हो रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव में मुख्यमंत्री प्रत्याशी के बारे में गरमागरम बहस के आसार हैं। मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी के लिये सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है हालांकि राज्य इकाई ने इस बारे में चुप्पी साध रखी है। श्री सिंह ने आज यहां चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा केन्द्र के उदघाटन के बाद पत्रकारों से कहा “ यह एक काल्पनिक और निराधार मुद्दा है। मै किसी भी दौड में शामिल नही हूं। भाजपा के पास उत्तर प्रदेश में प्रतिभाशाली नेताओं की कोई कमी नही है। ” पत्रकारों के बहुत कुरेदने पर उन्होने कहा “ अब तक यह मामला विचारार्थ नही है मगर यदि पार्टी आलाकमान मुझे कोई भी जिम्मेदारी देता है। उसके निर्वहन के लिये मै हमेशा तैयार हूं। ” कल आयी कई मीडिया रिपोर्ट में प्रबल संभावना जतायी गयी थी कि उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव में श्री राजनाथ सिंह को बतौर मुख्यमंत्री प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: