नयी दिल्ली 26 जून, आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक दिनेश मोहनिया की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकारी आवास की तरफ जा रहे दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत पार्टी के 53 विधायकों को पुलिस ने आज यहां हिरासत में लिया। दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त एम के मीणा ने पत्रकारों से कहा कि कानून से बड़ा कोई नहीं है। सात रेस कोर्स रोड स्थित प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास जाते समय श्री सिसोदिया के साथ ही “आप” के सभी विधायकों को तुगलक रोड के पास ही हिरासत में लिया गया था। इस बीच विशेष पुलिस आयुक्त ताज हसन ने कहा कि सात रेसकोर्स के आसपास धारा 144 लागू है और इसके उल्लंघन में पार्टी के 52 विधायकों और एक मंत्री को हिरासत में लिया गया है।
सभी विधायकों तथा मंत्री को संसद मार्ग थाने ले जाने के बाद रिहा कर दिया गया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि श्री सिसोदिया के खिलाफ पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके के सब्जी विक्राताओं के संगठन के प्रमुख सुरेंद्र गोस्वामी ने शिकायत दर्ज करायी है। उन्होंने कहा कि श्री सिसोदिया पर तभी कार्रवाई की जाएगी जब उनके खिलाफ संज्ञेय अपराध दर्ज होगा। श्री सिसोदिया ने शनिवार को आरोप लगाया था कि पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में अवैध धंधा चलाने वाले कुछ लोगों ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और इस शिकायत के बाद उन्हें निशाना बनाकर जेल भेजा जा सकता है। श्री सिसोदिया के खिलाफ यह मामला तब दर्ज कराया गया जब उन्होंने उस इलाके का औचक दौरा किया था। उन्होंने गाजीपुर इलाके के दौरा करने के बाद कल ट्वीट किया, “गाजीपुर इलाकेे का आज औचक दौरा किया। वहां अवैध धंधा करने वाले लोगों ने मेरे खिलाफ धमकी देने की शिकायत दर्ज करायी है।” उन्होंने कटाक्ष करते हुए आगे लिखा, “मुझे पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले को हिंसा औरमहिलाओं को प्रताड़ित करने का मामला बना देंगे और मुझे गिरफ्तार भी करवा देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें