पटना आर्ट काॅलेज के परीक्षा का छात्रों ने किया बहिष्कार, - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 4 जून 2016

पटना आर्ट काॅलेज के परीक्षा का छात्रों ने किया बहिष्कार,

  • अचानक परीक्षा की तिथि घोषित करने पर आक्रोषित हुए छात्र, अनिष्चितकालीन 24वें दिन भी जारी रहा, परीक्षा केन्द्र पर पहॅंुचें पीयू कुलपति।

patna-arts-college-refuse-exam
पटनाः पटना काॅलेज परीक्षा केन्द्र पर आज आर्टस काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा का बहिष्कार किया। परीक्षा 10 बजे से शुरू होने वाली थी लेकिन 11 बजे तक कोई परीक्षार्थी परीक्षा हाॅल में गया हीं नहीं। आन्दोलनकारी छात्रों ने कहा कि परीक्षा आज 10 बजे पटना काॅलेज में होनी थी जिसकी सुचना काॅलेज के नोटिस बोर्ड पर कल शाम 6 बजे लगाया गया था। इसी बीच पटना वि0वि0 कुलपति वाई0 सी0 सिमाद्री परीक्षा केन्द्र पर पहॅंुचें। मौके पर मौजूद कुलानुषासक ने छात्रों से कहा कि कुलपति महोदय की इच्छा है कि छात्र-छात्राएॅं परीक्षा दें। आन्दोलनकारी छात्र-छात्राएॅं ने कुलपति का अनुरोध ठुकरा दिया और परीक्षा केन्द्र से नारे लगाते हुए बाहर आ गये।
वही पटना आटर््स काॅलेज में आज 24 वें दिन अनषन जारी रहा। प्रभारी प्राचार्य चंन्द्रभूषण श्रीवास्तव की बर्खास्तगी एवं छात्रों के पूर्णतः निलंबन वापसी की माॅंग को लेकर अनषनकारी छात्र अनषन को जारी रखते हुए ए.आई.एस.एफ के राज्य सचिव सुषील कुमार, कृष्णा कुमार, नीतिष कुमार एवं विनोद कुमार अनषन पर बैठे हैं। अनषनकारी छात्रों की स्थिति निरंतर बिगड रही है। लेकिन छात्रों के स्वास्थ्य जाॅंच के लिए आज भी कोई डाॅक्टर नहीं पहॅंुचा।
परीक्षा बहिष्कार होने के बाद मौके पर मौजूद ए.आई.एस.एफ. के राज्य परिषद सदस्य अभिषेक आनंद,ए.सी.एस.एफ. के अध्यक्ष गौरव कुमार, जनधिकार छात्र परिषद के नीरज कुमार ने कहा. कि  वि0वि0 परीक्षा से पूर्व क्लास चलवा 15 जून से परीक्षा लेने के  वादे को निभाएॅं। 15 जून से प्रायोगिक परीक्षा पहले तथा सैंधातिंक परीक्षा बाद में लेने के वादे को पूराा किया जाए। छात्रों की सहमति से परीक्षा लेकर वि0 वि0 गतिरोध दूर करें।
छात्र नेताओं ने कहा कि सरकारी छात्र संगठन के कुछ छुठभैये नेता अपनी राजनीतिक रोटी सेक छात्रों की एकता में दरार डालना चाहतें हैं। जिसे आट्र्स काॅलेज के छात्र कामयाब नहीं होने देंगे। परीक्षा बहिष्कार होने के बाद पटना आटर््स काॅलेज में छात्र-छात्राओं ने एक वृहत बैठक कर तय किया कि हर हाल में वि0 वि0 अपने वादे अनुरूप् कुछ कक्षाओं को संचालित करना, 15 जून से प्रायोगिक परीक्षा पहले तथा सैंधातिक परीक्षा बाद में लें। इस आषय का पत्र पटना वि0वि0 कुलपति, प्रतिकुलपति, कुलसचिव, छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष, कुलानुषासक, परीक्षा नियंत्रक के यहाॅं ए.सी.एस.एफ. के अध्यक्ष गौरव कुमार के नेतृत्व में ज्ञापन सौंप 15 जून से पहले परीक्षा लेने पर पुनः बहिष्कार की चेतावनी दी। आन्दोलन में ए.आइ.एस.एफ. के राज्य परिषद सदस्य आदित्य कुमार, बिटटू कुमार, मुकेष कुमार, चंदन कुमार, स्वीटी कुमार, नेहा, अमित कुमार, भगत सिंह, नितेष कुमार, कृष्णा कुमार, लवली कुमारी, निहारिका कुमारी, मोनिका कुमारी, समेत दर्जनों छात्र-छात्राएॅं मौजूद रही।

कोई टिप्पणी नहीं: