आतंकवाद के समर्थक देशों से उसकी कीमत वसूली जाये :सुषमा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 30 जून 2016

आतंकवाद के समर्थक देशों से उसकी कीमत वसूली जाये :सुषमा

recover-cost-from-terrorism-supporting-countries-sushma
नयी दिल्ली, 30 जून, पाकिस्तान को घेरते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आतंकवाद को पालने पोसने और बढ़ावा देने वाले देशों से उसकी कीमत वसूले जाने का आज आह्वान किया। श्रीमती स्वराज ने ब्रिक्स युवा सम्मेलन में आये प्रतिनिधियों का यहां स्वागत किया और उनको संबोधित करते हुए कहा कि कोई अच्छा आतंकवादी या बुरा आतंकवादी नहीं होता। आतंकवादी सिर्फ आतंकवादी होता है और वह समूची मानवता के खिलाफ काम करने वाला होता है। उन्होंने कहा कि जो देश आतंकवाद को पनाह देते हैं और प्रायोजित करते हैं, उनसे इसकी कीमत वसूली जानी चाहिये। ब्रिक्स युवा सम्मेलन कल गुवाहाटी में शुरू हो रहा है ,जो तीन जुलाई तक चलेगा। 

इसमें चीन, रूस, ब्राजील एवं दक्षिण अफ्रीका के युवा भाग लेने आये हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि ब्रिक्स, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद एवं उसकी विभिन्न समितियों में अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद के खात्मे के लिये एकजुटता से काम करने की जरूरत है अौर यह काम आतंकवाद को लेकर कोई भेदभाव किये बिना किया जाना चाहिये। उन्होंने सहस्राब्दी विकास लक्ष्यों, जलवायु परिवर्तन, गरीबी उन्मूलन, स्वास्थ्य, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी, भ्रष्टाचार एवं अंतर्राष्ट्रीय कानून बनाने में ब्रिक्स की भूमिका रेखांकित करते हुए सुरक्षा परिषद में सुधारों को जल्द से जल्द पूरा करने का आह्वान किया और कहा कि यह संस्था 21वीं सदी की जरूरतों को परिलक्षित नहीं करती है। श्रीमती स्वराज ने ब्रिक्स के आर्थिक एवं सामाजिक प्रभाव का उल्लेख करते हुए कहा कि पांचों देशों में युवाओं के रूप में प्रचुर संसाधन हैं ,जो इन देशों की आर्थिक क्षमता के साथ मिल कर एक बहुत बड़ी ताकत बन सकते हैं। ब्रिक्स सम्मेलन में पांचों देशों के युवा प्रतिनिधि कौशल विकास, उद्यमिता, सामाजिक समावेशन, युवा स्वयंसेवी तथा शासन में युवाओं की भागीदारी के विषयों पर चर्चाएं होंगी।

कोई टिप्पणी नहीं: