भाजपा में आम कार्यकर्ता भी छू सकता है बुलंदियों को : अमित शाह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 30 जून 2016

भाजपा में आम कार्यकर्ता भी छू सकता है बुलंदियों को : अमित शाह

/nepotism-in-cong-and-sp-simple-bjp-worker-can-achieve-high-position
मेरठ 30 जून, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) पर परिवारवाद को बढावा देने का आरोप लगाते हुये अाज कहा कि भाजपा देश का एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल हैं जहां एक आम कार्यकर्ता भी पार्टी की कमान संभाल सकता है। पश्चिमी क्षेत्र के बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुये श्री शाह ने कहा “कांग्रेस में अध्यक्ष बनना हो तो गांधी परिवार में जन्म लेना होगा। सपा में मुलायम सिंह का बेटा या पोता ही प्रदेश अध्यक्ष बन सकता है। भाजपा में हालात तनिक जुदा है। भाजपा बूथ मेंबर्स के भरोसे चुनाव जीतती है। मैंने भी बूथ अध्यक्ष पद से राजनीतिक सफर शुरू किया था।” उत्तर प्रदेश में बदहाल कानून व्यवस्था का हवाला देते हुये उन्होने कहा “सूबे के मुख्यमंत्री का कहना है कि कैराना में पलायन को लेकर भाजपा के आरोप निराधार हैं। अपराधी तत्वों की वजह से कैराना से लोग बाहर गये। मैं उनसे पूछता हूं कानून व्यवस्था दुरूस्त करने की जिम्मेदारी किसकी है। ” कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुये श्री शाह ने कहा कि देश चिलचिलाती गर्मी के दौर से गुजर रहा है। श्री गांधी गर्मी के इस प्रकोप से बचने के लिये विदेश यात्रा पर हैं। इस समय उन्हे राज्य के गरीब किसान मजदूर की कोई चिंता नही सता रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: