स्व-हस्ताक्षरित एवं स्व-प्रमाणित निवास प्रमाण पत्र मान्य
राज्य शासन के अंतर्गत किसी भी प्रयोजन के लिये निवास प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र अनुप्रमाणित शपथ पत्र के स्थान पर अस्टाम्पित कागज पर स्व-हस्ताक्षरित एवं स्व-प्रमाणित घोषणा पत्र मान्य है । आवेदक राज्य शासन के निर्देशानुसार किसी भी संस्था में निवास प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र के स्थान पर घोषणा पत्र प्रस्तुत कर लाभ ले सकते हैं।
डी.एल.एड. में प्रवेश हेतु आवेदन ऑनलाईन
डी.एल.एड. पाठ्यक्रम में सत्र 2016-17 में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र एम.पी. ऑनलाईन के कियोस्क पर अथवा पोर्टल पर ऑनलाईन के माध्यम से 30 जून तक किया जा सकता है। पंजीयन की प्रक्रिया में आवश्यक दस्तावेज तथा कक्षा 10वी एवं 12वी की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र आदि अपलोड करना होंगे। आवेदन पंजीयन में प्रदत्त जानकारी में यदि कोई त्रुटि सुधार या परिवर्तन करना चाहते है, तो 30 जून 2016 तक एक बार एडिट का अवसर उपलब्ध रहेगा। प्रवेश सूची 11 जुलाई 2016 को जारी की जाएगी।
महात्मागांधी नरेगा मे विलम्ब भुगतान के लिए जनपद सीईओ होंगे जिम्मेदार - आयुक्त मनरेगा
महात्मा गांधी नरेगा अन्तर्गत कार्यो मे संलग्न जाॅब कार्डधारियो को नियत 15 दिवस के भीतर कार्य मूल्यांकन कर मजदूरी भुगतान न करने पर जनपद पंचायत के कार्यक्रम अधिकारी/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिम्मेदार होंगे। अपर मुख्य सचिव श्री आर. एस. जुलानिया ने गत दिवस आयोजित विडियो कान्फ्रसिंग के माध्यम से निर्देश दिये थे। उक्त जानकारी देते हुए आज आयोजित विडियो कान्फ्रेसिंग में आयुक्त मनरेगा श्री रघुराज राजेन्द्रन ने निर्देशित किया कि महात्मा गांधी नरेगा अन्तर्गत अपूर्ण जल संग्रहण कार्य जिनमे कपिलधारा कूप तथा खेत तालाब सम्मिलित है, ऐसे कार्यो को प्रथम प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराये जाना सुनिश्चित करें। द्वितीय प्राथमिकता में अन्य अपूर्ण कार्यो को पूर्ण करते हुये पूर्णता प्रमाण पत्र जारी कर पोर्टल मे फीडिंग करनी होगी। श्री राजेन्द्रन द्वारा निर्देशित किया गया कि सीएम आॅनलाईन, समाधान आॅनलाईन एवं अन्य शिकायतों का निराकरण समय सीमा पर करते हुये प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। किसी भी जिले मे शिकायत लंबित नहीं होनी चाहिऐ। प्रत्येक परिवार को काम उपलब्घ कराने के लिए जनपद पंचातय स्तर पर कार्ययोजना तैयार की जावे साथ ही जरूरत मंद परिवारो का चिन्हांकन कर प्रिय मित्र पत्र की तामिली कराते हुये काम की मांग का आवेदन जाॅब कार्डधारियो से प्राप्त कर कार्यवाही की जावे। ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के अन्तर्गत चिन्हांकित हितग्राही जिसमे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु सीमांत कृषक एवं वनाधिकार पत्र धारी हितग्राही सम्मिलित हो। उन कार्यो की स्वीकृति परीक्षण कर तत्काल जारी की जाकर लाभान्वित किया जावे। योजाना अन्तर्गत ग्रीन इंडिया मिशन की गाईड लाईन को दृष्टिगत रखते हुये प्रत्येक विकासखण्ड मे न्यूनतम 05 कि.मी. क्षेत्र मे वृक्षारोपण कराये जाने का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जावे। वृक्षारोपण कार्य को सफल बनाने के लिए लोगो की सहभागिता सुनिश्चित की जावे। आधार आधारित भुगतान के लिए प्रत्येक जाॅब कार्डधारी से आधार लिंक करने के लिए सहमति पत्र लेते हुये बैकोे के माध्यम से शतप्रतिशत आधार लिंकिग का कार्य किया जावे। प्रत्येक ग्राम पंचायत में न्यूनतम एक तालाब का चिन्हांकन कर जनसहभागिता से गाद सफाई कराने का कार्य किया जाकर सूची परिषद को प्रेषित करने के निर्देश आयुक्त ने दिये।
वाहन चालकों से वर्षाकाल में सावधानी बरतनें की अपील
वर्षाकाल में संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने के लिए वाहन स्वामियों व वाहन चालकों को समझाईश दी गई है कि वर्षा से पूर्व वाहनों का मेंटेनेंस करा लिया जाना चाहिए तथा वाहनों के ब्रेक, गियर, वाईपर, तिरपाल, हेड लाईट, का परीक्षण किया जाना चाहिए। सभी वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे वर्षाकाल में पुल पुलियों पर पानी होने पर वाहन को पुल पर न डाले। वाहन में प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था रखने तथा वाहनों में ओवरलोडिंग न करने की समझाईश भी वाहन चालकों को दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें