पटना, 28 जून, बिहार के राज्यपाल राम नाथ कोविन्द ने देश के वरिष्ठ नागरिकों का ज्ञान और लंबे अनुभवों का राष्ट्रहित में उपयोग करने की जरूरत पर बल दिया है। श्री कोविंद ने यहां ‘बागबान क्लब’ द्वारा आयोजित ‘वार्षिकोत्सव समारोह-2016’ को संबोधित करते हुए कहा कि आज एकल परिवार की अवधारणा से वृद्धजनों की समस्याएँ बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान अलगाव के दौर में व्यक्ति-व्यक्ति के बीच प्रेम, श्रद्धा, स्नेह, ममत्व, समर्पण, त्याग आदि भावों को विकसित करने के लिए अपनी सांस्कृतिक विरासतों और शिक्षाओं को पूरी श्रद्धा के साथ ग्रहण करना होगा। समाज में सांस्कृतिक जड़ें अबभी काफी गहरी हैं। जरूरत सिर्फ इन्हें अपने संस्कारों और संवेदना के जल से सिंचित करने की है। उन्होंने कहा कि यदि अब भी सभी अपनी संस्कृति की छाँव में अपने सम्बन्धों को सही सन्दर्भ में मूल्यांकित करते हुए एक दूसरे की जरूरतों को ठीक से समझने लगें तो सामाजिक स्वरूप फिर से निखर उठेगा और घर-परिवार महकने लगेंगे। राज्यपाल ने कहा कि वर्तमान दौर में प्रभावी कानून बनाने या सामाजिक सुरक्षा की विभिन्न योजनाओं से वरिष्ठ जनों को लाभान्वित करने के साथ-साथ बच्चों को बड़ों का आदर करने की शिक्षा भी आरंभ देनी होगी। भारतीय परिवार-व्यवस्था की सार्थकता को पाठ्यक्रमों में शामिल किया जाए, जिनसे बच्चों को वयोवृद्ध जनों के प्रति सम्मान की सीख मिले।
श्री कोविंद ने कहा कि भारत को युवा राष्ट्र कहा जाता है। ऐसा इसलिए कि आज भारत की कुल आबादी में युवाओं की आबादी लगभग 70 प्रतिशत है। आँकड़े बताते हैं कि भारत में बुजुर्गो की आबादी 16 करोड़ से बढ़कर आगामी वर्ष 2050 तक 30 करोड़ हो जाएगी। साठ साल या इससे ज्यादा की उम्र के लोगों की आबादी में वृद्धि की दर वर्ष 1980 के मुकाबले आज दोगुनी से ज्यादा है। एक अनुमान के मुताबिक, अगले पाँच सालों में 65 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों की संख्या पांच साल की उम्र के बच्चों की तादाद से ज्यादा होगी। राज्यपाल ने कहा कि किसी कन्या को पुत्रवधू बनाकर लाते समय उसे ‘बेटी’ कहकर ही सम्बोधित किया जाता है। अपनी बेटी के प्रति आत्मीयता और स्नेह का जो भाव होता है, वह यदि पुत्रवधू के प्रति भी आजीवन बना रहे तो वृद्धावस्था में कोई तनाव पैदा नहीं होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य के जाने माने चिकित्सक डॉ. ए0 ए0 हई ने कहा कि सामाजिक और सांस्कृतिक सरोकारों से अपने को जोड़े रखकर सार्थक ढंग से यदि वृद्धजन अपनी सक्रियता बनाये रखें तो वे देश और समाज को काफी कुछ दे सकते हैं। इस मौके पर बागवान-क्लब के अध्यक्ष श्याम जी सहाय ने क्लब की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें