लास वेगास, 14 जून, दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स फ्रेंच ओपन के फाइनल में हारने के बाद आजकल अपना समय लास वेगास में बिता रही हैं और उन्हें हाल ही में ब्राजील तथा बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर नेमार के साथ ‘बीच पार्टी’ मनाते हुये देखा गया। 21 ग्रैंड स्लेम खिताब अपने नाम करने वाली सेरेना ने सोशल मीडिया पर नेमार के साथ एक फोटो शेयर की है। नेमार व्यावसायिक कारणों से फिलहाल अमेरिका में हैं और वह कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट में भी नहीं खेल रहे हैं जो अमेरिका में आयोजित किया जा रहा है। ब्राजील की टीम कोपा अमेरिका से बाहर हो चुकी है। बीच पार्टी के समय 34 वर्षीय सेरेना ने काले रंग का स्विम सूट पहना हुआ है जबकि 24 वर्षीय फुटबॉलर ‘शर्टलैस’ हैं तथा पर्पल रंग के स्विम शॉर्ट्स पहने हुये हैं। दोनों काफी मस्ती भरे अंदाज में एक साथ खड़े हुये हैं। इसके अलावा एक अन्य वीडियो में दोनों पार्टी करते नज़र आ रहे हैं। हाल ही में सेरेना फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में हार गयी थीं और उनका स्टेफी ग्राफ के 22 ग्रैंड स्लेम खिताब के रिकार्ड की बराबरी करने का सपना टूट गया था।
बुधवार, 15 जून 2016
सेरेना ने नेमार के साथ मनाई ‘बीच पार्टी’
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें