नयी दिल्ली, 23 जून, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आज एक बार केन्द्रीय वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम के खिलाफ नए आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपनी बात साबित करने के लिए उनकी कारगुजारियों का इंतजार करेंगे। इससे पहले केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली इस अर्थशास्त्री का बचाव कर चुके है। इस सिलसिले में भाजपा नेता ने कई ट्वीट कर कहा, “अगर भाजपा की केन्द्र सरकार यह कहती है कि हम अरविंद सुब्रमण्यम के बारे में सब जानते है और अब भी उन्हें एक दक्ष व्यक्ति मानते है तो मैं अपनी मांग छोड़ दूंगा और सच्चाई साबित करने के लिए उनकी कारगुजारियों का इंतजार करुंगा।”
उन्होंने सवाल उठाया “ क्या एक विदेशी राष्ट्र के लिये काम करने वाला भारतीय यह सलाह दे सकता है कि भारत की बांह कैसे मरोड़ी जा सकती है। अगर यह माफ किया जा सकता है तो मैं अपनी मांग छाेड़ दूंगा।” इससे पहले डॉ. स्वामी ने रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन पर निशाना साधा था और उनके इस्तीफे की मांग की थी जिसके बाद प्रसिद्ध अर्थशास्त्री ने दूसरा कार्यकाल लेने से इंकार करने की घोषणा कर दी। डॉ. राजन का कार्यकाल इस वर्ष सितंबर में समाप्त हो रहा है। इसके बाद भाजपा सांसद के निशाने पर श्री अरविंद सुब्रमण्यम आ गए और उन्होंने विगत में आर्थिक मुद्दाें पर कथित भारत विरोधी रूख को लेकर उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें