टीम इंडिया से कोई शामिल नहीं : ठाकुर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 19 जून 2016

टीम इंडिया से कोई शामिल नहीं : ठाकुर

team-india-not-involve-anurag-thakur
नयी दिल्ली, 19 जून, जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में भारत-जिम्बाब्वे ट्वंटी-20 क्रिकेट सीरीज के दौरान एक भारतीय नागरिक को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किये जाने के मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि टीम इंडिया का कोई खिलाड़ी इसमें शामिल नहीं है। ठाकुर ने कहा,“ इस आरोप में कोई सच्चाई नहीं है कि कोई भारतीय क्रिकेटर इस मामले में शामिल है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि भारतीय टीम से कोई भी इस घटना में शामिल नहीं है।” इस बीच जिम्बाब्वे में भारतीय राजदूत आर. मसाकुई ने भी कथित बलात्कार मामले में भारतीय क्रिकेटर के शामिल हाेने की रिपोर्टों पर कहा,“ टीम इंडिया का कोई भी सदस्य इस घटना में शामिल नहीं है।” इससे पहले विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टाें को लेकर सफाई दी कि गिरफ्तार भारतीय नागरिक क्रिकेट खिलाड़ी नहीं है बल्कि प्रायोजकों में से एक के साथ जुड़ा हुआ है। सूत्राें ने बताया कि गिरफ्तार भारतीय ने उस पर लगे आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि वह खुद को निर्दोष साबित करने के लिये डीएनए परीक्षण के लिये तैयार है। जिम्बाब्वे में भारत के राजदूत आर. मसाकुई आरोपी के संपर्क में हैं और इस पूरे मामले को देख रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: