पटना 26 जून, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी के रोजेदारों को दी गयी इफ्तार पार्टी में आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव तथा उनके पुत्र एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शामिल हुये । श्री मांझी के यहां के 12 एम स्टैंड रोड स्थित सरकारी आवास पर आयोजित इफ्तार में बड़ी संख्या में रोजेदार मौजूद थें । इसी दौरान श्री यादव अपने पुत्र तेजस्वी के साथ श्री मांझी के सरकारी आवास पर पहुंचे । इफ्तार के बाद श्री यादव और उनके पुत्र ने श्री मांझी से हाथ मिलाया । इस मौके पर राजद अध्यक्ष ने कहा कि श्री मांझी उनके मित्र है और सादगी के प्रतीक होने के साथ धर्मनिरपेक्ष भी हैं । उन्होंने कहा कि श्री मांझी ने उन्हे इफ्तार में शामिल होने का निमंत्रण दिया था और यदि वह नहीं भी देते वे इसमें शामिल होते ।
सोमवार, 27 जून 2016
जीतन राम मांझी की इफ्तार पार्टी में राजद अध्यक्ष और तेजस्वी पहुंचे
Tags
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें