हितग्राहियों को निःशुल्क गैस किट कनेक्शन मिलें
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की आज विदिशा जिले में शुरूआत हुई। जिला मुख्यालय पर शुभांरभ कार्यक्रम विनायक गार्डन में आयोजित किया गया था जिसमें अतिथियों द्वारा बीपीएलधारियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन मयकिट सहित प्रदाय किए गए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि गैस कनेक्शन मिलने से महिलाओं को जहां खाना बनाने में सहूलियते होगी वही उनका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। लकड़ी और कोयला से खाना बनाने पर महिलाओं का स्वास्थ्य धीरे-धीरे प्रभावित होता है। गैस केनक्शन मिल जाने से पर्यावरण में भी सुधार होगा। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने कहा कि जिले के सभी ऐसे बीपीएलधारी परिवार जिनके पास गैस कनेक्शन नही है उन्हें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन प्रदाय करने की कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए जिले की सभी एजेन्सियों को लक्ष्य निर्धारित कर दिए गए है। उन्होंने इस योजना को अद्भुत बताते हुए उन्होेंने हितग्राहियों से कहा कि वे गैस कनेक्शन का सदुपयोग करें। कार्यक्रम स्थल पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, काॅ-आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा, विदिशा जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी ठाकुर के अलावा अन्य जनप्रतिनिधिगण, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम के शुभांरभ में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए जिले में नियुक्त की गई नोड्ल एजेन्सी हिन्दुस्तान पैट्रोलियम के नोड्ल अधिकारी श्री ऋषि सिंह ने योजनाओं के उद्धेश्यों को रेखांकित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री अतुल शाह ने और आभार जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू ने व्यक्त किया।
स्कूल चले हम अभियान : प्रवेशोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास से हुआ
- पीपरहूंठा प्राथमिक शाला का माॅडल जिले में लागू होगा
स्कूल चले हम अभियान के तहत गुरूवार को जिले के सभी शासकीय स्कूलों में एक साथ प्रवेशोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया। नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का अतिथियों द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया। वही उन्हें पाठ््यपुस्तके वितरित की गई। ग्राम पीपरहूंठा के प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी, विदिशा जनपद अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी ठाकुर, कलेक्टर श्री एमबी ओझा, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, सरपंच श्री राकेश दांगी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा, डीपीसी श्री विनोद चैधरी ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों को तिलक लगाकर उनका स्वागत कर पाठ्यपुस्तकें प्रदाय की। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री दांगी ने कहा कि बच्चों को पढाई के लिए हम सब मिलकर प्रेरित करें। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने प्रदेश में शिक्षा के विस्तारीकरण के लिए अनेक निर्णय लिए है। अब शिक्षा पूर्ण निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। स्कूली विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क पाठ्यपुस्तके, गणवेश, साइकिले और मध्यान्ह भोजन प्रदाय किया जा रहा है। इसके अलावा छात्रवृत्ति के संबंध में भी उदारीकरण निर्णय लिए गए है। जिसके अनुसार अब कक्षा पहली से संबंधित वर्गो के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदाय की जाएगी। विद्यायक श्री कल्याण सिंह दांगी ने कहा आदिवासी बाहुल्य मोहल्ले की प्राथमिक शाला पीपरहूंठा शिक्षा व संस्कार के लिए जानी जाती है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे खूब मन लगाकर पढाई करें और शिक्षा के क्षेत्र में गांव के साथ-साथ जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्राप्ति के लिए हर संभव सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। विधायक श्री दांगी ने संस्था के गुरूजनों द्वारा किए जा रहे कार्यो की खुले मन से प्रशंसा की। उन्होंने अन्य गुरूजनों को यहां आकर प्रेरणा लेने की बात कही। विधायक श्री दांगी ने ग्राम की समस्या पहुंच मार्ग और आदिवासी मोहल्ले में सीसी रोड़ के निर्माण कराए जाने पर जोर दिया। कार्यक्रम को विदिशा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी ठाकुर ने भी सम्बोधित किया। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने कहा कि यहां का स्कूल, विद्यार्थी और शिक्षक सभी प्रेरणादायी है। शिक्षक की महती भूमिका यहां आकर पता चलती है। उन्होंने विद्या के इस परिसर को जो आकार, पर्यावरण, स्वच्छता और संस्कार के रूप में उन्नत किया है वह अतुल्नीय है। संस्था के गुरूजन श्री कैलाश आर्य, श्रीमती राधादेवी बुनकर और श्रीमती प्रीति बावलिया के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से कहा कि शिक्षारूपी ज्ञान से अपने बच्चों के साथ-साथ पड़ोस के बच्चों को वंचित ना होने दें। इसी प्रकार उन्होंने बच्चों को प्रेरणा देते हुए कहा कि घर के काम छोड़कर पहले स्कूल आना जरूरी है और वे इस बात को गांठ बांध कर अपने जीवन में उतारें। एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने विद्यालय परिसर की कायाकल्प को बदलने में स्थानीय गुरूजनों और आमजनों के सहयोग की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के गुरूजन मिल लाने से शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की दिक्कत कभी नही आ सकती है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा ने कहा कि अपना स्कूल सबसे अच्छा स्कूल की अवधारणा यदि कही परलिक्षित होती है तो वह पीपरहूंठा की प्राथमिक शाला आए। यहां आपसी समन्वय से किए गए कार्य स्पष्ट नजर आ रहे।
घंटी
विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी ने विद्यालय की घंटी बजाकर बच्चों का प्रवेश कक्षाओं में कराया।
मास्टर बने
कलेक्टर स्वंय मास्टर की भूमिका में नजर आए। उन्होंने ब्लैकबोर्ड पर आठ और धन नौ लिखकर कंचन से पूछा कि जोड़कर बताओं, कंचन ने बिना पलक झपकाए, उत्तर बता दिया तो कलेक्टर साहब के मुंह से अचानक निकला बैरीगुड। इसके बाद उन्होंने अंग्रेजी में लिखने बोला तो फारवर्ड होकर ए टू जेड लिखा डाला। वही कक्षा दो की विद्यार्थी ने बिना अटके ए टू जेड का वाचन कर दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने गुणा के सवाल पूछने पर तुरन्त सटीक उत्तर पाकर जिपं अध्यक्ष भी अचरज हुए।
सम्मान
पीपरहूंठा प्राथमिक शाला से लगी भूमि 30ग30 के पट्टाधारी श्री कालूराम अहिरवार ने ग्राम में बेहतर शैक्षणिक व्यवस्थाओं, बच्चों को खेल मैदान बने के उद्धेश्य से विद्यालय को दान कर दी। अतिथियों द्वारा दानदाता श्री कालूराम का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डीपीसी श्री विनोद चैधरी ने और आभार बीआरसी श्री लखेरा ने व्यक्त किया।
विद्यार्थियों के साथ सहभोज
जिला पंचायत अध्यक्ष, विदिशा विधायक, कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियांे ने विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ मध्यान्ह भोजन भी किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें