एक दिन में 25.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज
जिले के तहसील कार्यालयों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर बुधवार 22 जून की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि बुधवार को जिले में 25.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से अब तक 40.3 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। उक्त अवधि में गतवर्ष 36 मिमी औसत वर्षा हुई थी। तहसीलवार बुधवार को दर्ज की गई वर्षा अनुसार सर्वाधिक लटेरी में 52 मिमी और सबसे कम सिरोंज में पांच मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इसके अलावा बासौदा में 48.2 मिमी, गुलाबगंज में 35 मिमी, ग्यारसपुर में 25 मिमी, विदिशा एवं नटेरन में क्रमशः 16-16 मिमी, कुरवाई में 7.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। उक्त अवधि में इस वर्ष अब तक विदिशा में 62 मिमी, बासौदा में 57 मिमी, कुरवाई में 29.4 मिमी, सिरोंज में छह मिमी, लटेरी में 69 मिमी, ग्यारसपुर में 35 मिमी, गुलाबगंज में 43 और नटेरन तहसील में 21 मिमी वर्षा हो चुकी है।
प्रवेश हेतु पंजीयन आवेदन आॅन लाइन तीस तक
स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा डीएल एड नियमित पाठ्यक्रम सत्र 2016 में प्रवेश हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है कि जानकारी देते हुए डाइट प्राचार्या श्रीमती शशि सक्सेना ने बताया कि इच्छुक आवेदक तीस जून तक अपने प्रवेश हेतु पंजीयन आवेदन आॅन लाइन कियोस्क के माध्यम से करा सकते है। डीएल एड में प्रवेश के लिए हायर सेकेण्डरी सटिर्फिकेट अथवा समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण की हो। अजा एवं अजजा के अभ्यर्थियोें के लिए पात्रता के प्राप्तांको में पांच प्रतिशत की छूट शासन द्वारा दी गई है।
मतदान केन्द्रों पर क्रियान्वित गतिविधियां
राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली का शुद्धिकरण अभियान जिले में जारी है। अभियान के तहत मतदान केन्द्रों के संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा जो दिशा निर्देश जारी किए गए है कि जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधमान मतदान केन्द्रों की पार्ट सीमाओं में परिवर्तन और सेक्शनों का का मानकीकरण कार्य जारी है ताकि आयोग के दिशा निर्देशानुसार शहरी क्षेत्र में लगभग 1400 और ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 1200 की संख्या वाले मतदाताओं के साथ मतदान क्षेत्र के परिपेक्ष्य में सुगठित मतदान केन्द्र बनाया जा सकें। जहां कही आवश्यक हो नए मतदान केन्द्रों का सृजन और विधमान मतदान केन्द्रों का एकीकरण, इस दौरान यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि मतदान केन्द्रों तक पहुंचने के लिए मतदाताओं को लंबी दूरी (दो किमी से अधिक) तय न करनी पड़े और या किसी भौगोलिक बाधा यथा नदी, नाला, छोटी नदी, शलाका, घने जंगल इत्यादि पार न करने पडे़। बुनियादी न्यूनतम सुविधाओं इत्यादि सहित मतदान केन्द्र के अंदर वैकल्पिक अवस्थितियों की पहचान एवं उनका नक्शा तैयार करन, जहां कही आवश्यक लगें उचित आयामो और माॅडल ले-आउट सहित, बीएम सूचना, मतदान केन्द्र की वास्तविक फोटो, गूगल-मानचित्र और सड़क का दृश्य और वहां कैसे पहुंचे, पर मुख्य नक्शा सहित सीएडी का प्रयोग करते हुए, सुस्पष्ट मतदान केन्द्र मानचित्र के रूप में रफ स्केप मैप (नजरी नक्शा) बनाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें