विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (20 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 20 जून 2016

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (20 जून)

विदिषा जिले में सरकारी स्कूलों के दो लाख विद्यार्थियों के दृष्टिदोष जांच एवं उपचार के वृहद कार्यक्रम की षुरूआत

विदिषा जिले के सभी माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत दो लाख से अधिक विद्यार्थियों की आंखों की जांच कर उनमें से दृष्टिदोष से पीड़ित विद्यार्थियों को चष्में प्रदाय करने का एक वृहद अभियान चलाया जाएगा। जिले में इस कार्यक्रम का संचालन अन्धत्व निवारण के क्षेत्र में कार्यरत अंतर्राष्ट्रीय एन.जी.ओ. साइटसेवर्स और संत हिरदाराम नगर भोपाल स्थित सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। इस कार्यक्रम की रूपरेखा का निर्धारण करने के लिए षुक्रवार को यहां जिला षिक्षा एवं प्रषिक्षण संस्थान (डाइट) में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी श्री एच.एन. नेमा, डाइट की प्राचार्य श्रीमती षषि सक्सेना, जिला कार्यक्रम समन्वयक द्वय श्री विनोद चैधरी और सुरेष खांडेकर, सेवा सदन नेत्र अस्पताल के डाॅ. राजेष सैनी, गौरवकांत श्रीवास्तव और श्री मनोज धावड़िया विषेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि षैक्षणिक सत्र 2016-17 के जुलाई से दिसम्बर माह तक जिले की सभी सरकारी माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक षालाओं में एक अभियान चलाकर लगभग दो लाख से अधिक विद्यार्थियों की आंखों की जांच की जाएगी। इस कार्यक्रम के कार्यान्वयन में संकुल केन्द्रवार सौ से अधिक षिक्षकों को मास्टर ट्रेनर का प्रषिक्षण दिया जाएगा। बाद में ये मास्टर ट्रेनर अपने-अपने संकुल की षालाओं के षिक्षकों को दृष्टिदोष जांच का प्राथमिक प्रषिक्षण देंगे। ये षिक्षक साइटसेवर्स और सेवा सदन नेत्र अस्पताल के आॅप्टोमेट्रिस्ट की मदद से अपनी-अपनी षालाओं में विद्यार्थियों की आंखों के दृष्टिदोष की जांच करेंगे। षिक्षकों का विषेष रूप से उन विद्यार्थियों पर अधिक ध्यान रहेगा जिनको कक्षा में ब्लैक बोर्ड पर देखने और पढ़ने में कठिनाई महसूस होती है। कमजोर दृष्टि वाले छात्रों को चिन्हित करने के बाद उन्हें सेवा सदन नेत्र अस्पताल द्वारा निःषुल्क चष्मों का प्रदाय किया जाएगा। जिन छात्रों को दृष्टिदोष के अलावा नेत्रों से संबंधित अन्य रोग होंगे। उनका उपचार सेवा सदन नेत्र अस्पताल में करवाया जाएगा। ज्ञातव्य है कि षिक्षा सत्र 2015-16 में इसी कार्यक्रम पर भोपाल जिले में सफल कार्यान्वयन किया गया। जहां पर 858 विद्यालयों के 64,000 से भी अधिक छात्रों की आंखों की जांच की गई। उनमें से दृष्टिदोष के 710 विद्यार्थियों को निःषुल्क चष्में भी प्रदान किए गए।  प्रारम्भ में डाॅ. राजेष सैनी ने सेवा सदन की गतिविधियों पर प्रकाष डाला। श्री गौरवकान्त श्रीवास्तव ने विद्याज्योति स्कूल नेत्र स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। जबकि श्री मनोज धावड़िया ने अल्पदृष्टि रोग के बारे में उपस्थित षिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को जानकारी दी। 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा मंत्री शामिल होंगे 

jhabua news
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को विदिशा जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत की शाला में एक साथ योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिला मुख्यालय पर आयोजित ततसंबंधी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता होंगे। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन में आयोजित योग कार्यक्रम के मद्देनजर की जाने वाली तैयारियों के संबंध में आज टीएल बैठक के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि यदि अचानक 21 जून को बारिश होती है तो अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम एसएटीआई का श्री कैलाश सत्यार्थी सभागृह में आयोजित किया जाएगा।  कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि योग कार्यक्रम में शामिल होने वाले विद्यार्थी और अन्य के लिए तमाम प्रबंध आयोजन पूर्व सुनिश्चित किए जाए। जिला शिक्षा अधिकारी श्री नेमा ने बताया कि मंच के सामने तखत लगाए जाएंगे जिन पर योग में माहिर गुरूजनों के द्वारा किए जाने वाले आसनो को देखते हुए विद्यार्थीगण योग करेंगे। योग कार्यक्रम में विदिशा नगर की 32 शैक्षणिक संस्थाओं के लगभग एक हजार विद्यार्थी शामिल होंगे जिन्हें योग प्रशिक्षक श्री सुरेश शर्मा, श्री वीरेन्द्र सोनी सहित पतंजलि और ब्रहमकुमारी के योग प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में बच्चे योगाभ्यास करेंगे। मुख्य कार्यक्रम स्थल पुलिस लाईन ग्राउण्ड पर 21 जून की प्रातः 6.30 बजे योगा साधकों का एकीकरण, 6.40 बजे अतिथिगणों का आवगमन एवं स्वागत, 6.42 बजे मध्यप्रदेश गान का गायन, प्रातः 6.45 बजे मुख्यमंत्री जी के संदेश का प्रसारण के पश्चात्, सामूहिक योग एवं प्राणायाम की शुरूआत प्रातः सात बजे से होगी जो आठ बजे तक जारी रहेगी। इसके पश्चात आंगतुक अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया जाएगा। प्रत्येक विकासखण्ड के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में और प्रत्येक पंचायत के किसी एक स्कूल में भी अंतर्राष्ट्रीय योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

उच्च शिक्षा मंत्री का भ्रमण कार्यक्रम

प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता 20 जून की रात्रि में 10.30 बजे विदिशा आएंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री श्री गुप्ता 21 जून की प्रातः 6.30 बजे पुलिस परेड़ ग्र्राउण्ड में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात् प्रातः नौ बजे विदिशा से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। 

कलेक्टर ने मौके पर भेजा ईई को ग्रामोदय से भारत उदय अभियान में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा

jhabua news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा कोे आज टीएल बैठक में ज्ञात हुआ कि कुछ स्कूलों में पहुंच मार्ग ना होने के कारण बच्चे स्कूल नही जा पा रहे है जिसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने मौके पर सर्व शिक्षा अभियान के कार्यपालन यंत्री को बैठक के बीच में से रवाना किया। कलेक्टर ने ईई को निर्देशित किया कि जांच रिपोर्ट आज शाम तक मेरे समक्ष प्रस्तुत करें। स्थानीय एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने बैठक में बताया कि प्राथमिक शाला कोटरा के भवन की छत और दीवार में अंतर आ गया है। इसी प्रकार परासीटुंडा के स्कूल भवन की छत अब तक नही बनने के कारण बच्चे उसमें बैठ नही पा रहे है। उन्होंने बताया कि ग्राम टपराबागरी का भवन नही बनने के कारण बच्चे अन्य जगह बैठ रहे है। इसके अलावा ग्राम पड़रियाजागीर के हाई स्कूल तक पहंुच मार्ग निजी भूमि होने के कारण आवागमन नही हो पा रहा है। इसी प्रकार कुरवाई के फतेहपुर ग्राम की शाला के पहुंच मार्ग में नाला होने के कारण तथा करैयाहाट स्कूल के मार्ग में पुलिया का निर्माण ना होने कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है। उक्त शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु मौके पर कार्यपालन यंत्री को भेजा गया है। 

उपस्थिति
स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए एम शिक्षा मित्र प्रणाली लागू की गई है साफ्टवेयर में शिक्षक के एड्रांयड फोन का नम्बर दर्ज होने पर उन्हें यूनिक कोड़ मिला हुआ है जो जीपीएआर सिस्टम पर आधारित है। शिक्षक अपनी उपस्थिति इसी के माध्यम से दर्ज कराते है।  ऐसे शिक्षक जिनके पास एड्रांयड फोन नही है वे शाला में पहुंचने के उपरांत एसएमएस से अपनी सूचना राज्य शिक्षा केन्द्र को प्रेषित करें। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले की समस्त शासकीय, प्राथमिक, मिडिल, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में कुल आठ हजार 723 शिक्षक पदस्थ है जिसमें से सात हजार 523 शिक्षकों के मोबाइल नम्बर सर्व शिक्षा के साफ्टवेयर में पंजीकृत किए जा चुके है। शासन द्वारा एक जुलाई तक जिन शिक्षकों के द्वारा अपने मोबाइल नम्बर पंजीकृत नही कराए जाएंगे उनका वेतन रोकने के निर्देश जारी किए गए है। कलेक्टर श्री ओझा ने जिले में सम्पन्न हुए ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों और उनके निराकरण की अद्यतन जानकारियां प्राप्त की गई। बैठक में बताया गया कि जिले में बीपीएल सूची में नाम जोड़ने के लिए कुल आठ हजार 847 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से 953 निराकृत किए जा चुके है। इसी प्रकार श्रमिक संवर्ग योजना अंतर्गत दो हजार 264 आवेदनों में से 863, विभिन्न प्रकार के सर्टिफिकेट प्राप्ति के लिए 8313 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनका शत प्रतिशत निराकरण किया जा चुका है। नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन के 2585 आवेदनों में से 2415 का तथा विभिन्न प्रकार की पेंशनों के 2725 सभी आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। दिव्यांगों के लिए संचालित योजनाओं के एक हजार 333 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनका शत प्रतिशत निराकरण किया गया है। इसी प्रकार आजीविका मिशन के तहत 347 समूह गठित किए गए है, एक हजार 666 आवेदन आवासीय पट्टे के प्राप्त हुए थे जो शत प्रतिशत निराकृत किए गए है। आवास योजना के 782 सभी आवेदन लंबित है। मनरेगा योजना के तहत 1527 आवेदनों में से 1123 आवेदन निराकृत किए गए है। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के 456 सभी आवेदन निराकृत किए गए है। इसी प्रकार चार हजार 682 स्वाइल हेल्थ कार्ड जारी किए गए है। कलेक्टर श्री ओझा ने जिला श्रमपदाधिकारी को निर्देशित किया कि जून मासांत तक सभी विकासखण्ड मुख्यालयों पर एक-एक विशेष शिविर आयोजित कर श्रमिक संवर्ग योजना से वंचित रह गए हितग्राहियों का नाम पंजीयन करने की कार्यवाही की जाए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले में जिन हितग्राहियों के नाम बीपीएल सूची में है उस सूची में संबंधित के नाम कितनी जमीन है का रकबा अंकित करने की कार्यवाही राजस्व अधिकारी करेंगे। उन्होंने डायवर्सन, नजूल, राजस्व वसूली, अवैध कालोनियों को नोटिस देने, भू-अर्जन के प्रकरण और वर्षाकाल के दौरान चिन्हित किए गए राहत शिविर स्थलों में की जाने वाली तमाम व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने छह जुलाई से आयोजित होने वाला मानोरा मेला की पार्किग व्यवस्था के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि फोर व्हीलर मोड़ने सड़कों के किनारे रेम्प बनाए जाए ताकि किसी भी प्रकार से मार्ग अवरूद्ध ना होे।   जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य ने बताया कि जिले में वृद्धावस्था पेंशन की राशि हितग्राहियों को समय पर मिल सकें इसके लिए नवीन व्यवस्था क्रियान्वित की जा रही है। माॅडल के रूप में चयनित व्यवस्था अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकानों के सेल्सेमेनों के माध्यम से पीओएस द्वारा हितग्राहियों को पेंशन राशि दी जाएगी। इसके लिए ग्राम पंचायतवार एवं सेल्समेनवार संबंधित राष्ट्रीयकृत बैंक में उनके करंट एकाउंट खोले जाने की कार्यवाही क्रियान्वित है। बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों के साथ-साथ पेपर कंटिग पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया समेत समस्त एसडीएम, जनपद सीईओ और जिलाधिकारी मौजूद थे।

कामधेनु मंगलवाटिका में योग दिवस का आयोजन

विदिशा। कामधेनु परिवार द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवाटिका में 21 जून को योग संध्या का आयोजन किया जा रहा है। योग का समय शाम 5 बजे से 6.30 क रहेगा। इस महत्वपूर्ण आयोजन में सभी योग प्रेमी आमंत्रित किए गए हैं। इस अवसर पर योग प्राणयाम सहित योग के महत्व के बारे में बताया जाएगा। जीवन में योग दर्शन एवं आहारचर्या जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर संबंधित विद्वान अपना पक्ष रखेंगे साथ ही जन समुदाय  की शंका का निराकरण भी करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: