तीन दिवसीय प्रशिक्षण : राष्ट्रीय मतदाता सूची के शुद्धिकरण से अवगत होंगे
राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली का शुद्धिकरण अभियान को क्रियान्वित कराने वाले बूथ लेबल अधिकारी एवं सुपरवाईजरों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण 24 से 27 जून तक आयोजित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा ने आज गुरूवार को ईआरओ और सुपरवाईजरों की संयुक्त बैठक आहूत कर उनसे कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली का शुद्धिकरण अभियान का क्रियान्वयन 31 अगस्त तक क्रियान्वित किया जाना है। अभियान अवधि के दौरान सम्पादित किए जाने वाले कार्यो से संबंधित भलीभांति अवगत होकर बिना त्रुटि के इपिक कार्ड, मतदाता सूची का संधारण किया जाना है।कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि आयोग द्वारा आॅन लाइन आवेदन प्राप्ति की भी व्यवस्था की गई है जिसके लिए मतदाता आयोग की बेवसाइट ूूूण्मबपदमजण्पद पर निर्धारित प्रपत्रों में त्रुटियों में सुधार संबंधी जानकारी सीधे आॅन लाइन दर्ज करा सकते है। आॅन लाइन प्राप्त होने वाले आवेदनों के निराकरण की समय सीमा आयोग द्वारा निर्धारित की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओझा ने बताया कि आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का बीएलओ और सुपरवाइजर के अलावा ईआरओ भलीभांति अवगत हो। उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावली शुद्धिकरण कार्य से संबंधित जो भी शंकाएं हो उनका समाधान प्रशिक्षण के दौरान अनिवार्यतः प्राप्त करें।
उद्धेश्य
बैठक में मतदाता सूची के शुद्धिकरण के उद्धेश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि सभी पात्र मतदाताओं का नाम जोड़ना, त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना, दोहरी, अनुपस्थित एवं स्थानान्तरित प्रविष्टि रहित मतदाता सूची तैयार करना, मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से निरसित करना, अच्छी गुणवत्ता वाली फोटो होना और एक मतदाता के पास एक ही ईपिक कार्ड हो को सुनिश्चित करना है। मतदान केन्द्र, भवन, क्षेत्र का स्टेण्डराईजेशन के संबंध में बताया गया कि एक ही परिवार, एक कालोनी के, एक बिल्डिंग के सेक्शन बनाना एवं एक ही मतदान केन्द्र में रखने का कार्य करना है। मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतम एक हजार और शहरी क्षेत्र में अधिकतम 1200 मतदाता एक ही मतदान केन्द्र पर हो सकते है। जिले के सभी मतदान केन्द्रों की स्थिति गूगल मेप पर अंकित की गई है यदि किसी मतदान केन्द्र की स्थिति में कोई सुधार कार्य किया जाता है तो उसे आॅन लाइन अंकित करना अनिवार्य किया गया है। इसी प्रकार मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए मुहैया कराई जाने वाली मूलभूत सुविधाओं की भी जानकारी मतदान केन्द्रवार आॅन लाइन अंकित करनी है। ईआरओ नेट से प्राप्त त्रुटियों की सूची मिलने पर उनकी रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे। इसे पश्चात् मतदान केन्द्रों की सूची प्राप्त कर फील्ड बेरिफिकेशन के लिए मतदाता के घर जाएंगे एवं त्रुटि सुधार हेतु फार्म-8 भरवाएंगे तथा त्रुटिसुधार से संबंधित दस्तावेंज भी प्राप्त करेंगे। इसी प्रकार के फार्म ईआरओ के माध्यम से वेण्डर को उपलब्ध कराए जाएंगे। वेण्डर द्वारा ईआरएमएस में प्रविष्टियों के पश्चात् चैकलिस्ट प्राप्त करेंगे। सभी एन्ट्री सही है इसकी पुष्टि के पश्चात् ही ईआरओ को इस संबंध में जानकारी उपलब्ध कराएंगे जिससे ईआरओ आॅर्डर पास कर सकेंगे।
फोटो मिलान
राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण अभियान के दौरान ईपिक कार्ड में प्रदर्शित मतदाता की फोटो मिलान का कार्य विशेष प्राथमिकता से किया जाएगा ताकि संभावित दोहरी प्रविष्टियों को रोका जा सकें। इसके लिए ईआरओ लेबल पर फोटो का मिलान किया जाएगा एवं जो फोटो मेच आप्शन से समान होगी उन्हें सिलेक्ट कर मेच आप्शन पर क्लिक करेंगे। जो फोटो आंशिक रूप से मिलती जुलती होगी उन्हें सिलेक्ट कर पार्शीयल मेच आप्शन में क्लिक करेंगे। जो फोटो मिलती जुलती नही होगी उन्हें अनमेच आप्शन पर क्लिक करेंगे। प्रथम एवं द्वितीय केटेगरी (मेच एवं पार्शीयल मेच) की सूची ईआरओ नेट से जनरेट होगी जिसे बीएलओ, सुपरवाईजर अपने ईआरओ से प्राप्त करेंगे एवं ऐसे मतदाताओं की दोहरी प्रविष्टियों को फार्म भरवाकर निरसित करने का कार्य करेंगे। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती माधवी नागेन्द्र, डिप्टी कलेक्टर द्वय डाॅ राकेश शर्मा, श्री एके मांझी समेत समस्त तहसीलदार और निकायों के अधिकारी मौजूद थे।
ग्रामोद्योग के उत्पादकों का मेला शीघ्र आयोजित होगा
खादी ग्रामोद्योग की एमडी रेणु तिवारी ने आज विदिशा जिले में ग्रामोद्योग के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं, उत्पादकों की समीक्षा कलेक्टर चेम्बर में की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एमबी ओझा, सीईओ जिला पंचायत श्री दीपक आर्य और ग्रामोद्योग अधिकारी मौजूद थे। एमडी रेणु तिवारी ने बताया कि विदिशा जिले में ग्रामोद्योग के उत्पादकों का मेला शीघ्र ही आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रांे के प्रतिभावान को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विभाग के माध्यम से योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा वर्तमान में खादी, विन्धयावली उत्पाद के विक्रय हेतु प्रदेश के सभी जिलों में मेला आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि खादी का उपयोग अधिक से अधिक नागरिक करें इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। मेलों में रखे गए उत्पादकों पर 20 प्रतिशत तक की छूट सभी उपभोक्ताओं को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामोद्योग उत्पादकों में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है कि क्वालिटी एवन होना चाहिए, दर सामान्य हो। उन्होंने कहा कि विदिशा जिले में यदि कोई स्वसहायता समूह अच्छी कढाई करना जानता है तो उन्हें कपड़ा विभाग मुहैया कराएगा ताकि उनकी कढाई को बाजार में सुगमता से सभी लोग देख सकें। इसके लिए कढ़ाईकर्ताओं को परिश्रमिक राशि दी जाएगी। एमडी रेणु तिवारी ने बताया कि उत्पादकों के विक्रय हेतु नवाचार किया जा रहा है। भोपाल में सम्पन्न हुए ग्रामोदय मेला की उपलब्धियांे को भी उन्होंने रेखांकित किया।
डाॅ गर्ग दंपतियों ने आज से पुलिस अस्पताल में दी सेवाएं
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने बताया कि पुलिस कर्मचारियों एवं उनके पारिवारिक सदस्यों के स्वास्थ्य हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिले के डाॅ सचिन गर्ग एवं डा रूपिका गर्ग प्रत्येक गुरूवार को पुलिस अस्पताल में अपनी निःशुल्क सेवाएं देंगे। ज्ञातव्य हो कि डाॅ सचिन गर्ग हड्डी रोग एवं डाॅ रूपिका गर्ग स्त्री रोग विशेषज्ञ है जो आज 23 जून से प्रत्येक गुरूवार को प्रातः 10 से 11 बजे तक पुलिस अस्पताल में उपस्थित रहकर विभागीय कर्मचारियों एवं उनके परिवारों के बीमारों का उपचार करेंगे।
डीएलआरएसी की बैठक 29 को
जिला स्तरीय आरसेठी सलाहकार समिति (डीएलआरएसी) की बैठक 29 जून को आयोजित की गई है यह बैठक लीड़ बैंक आफीसर के कक्ष में दोपहर 3.30 बजे से प्रारंभ होगी।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें