विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (28 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 29 जून 2016

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (28 जून)

जनसुनवाई मंे 191 आवेदन प्राप्त हुए

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 191 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओें की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री ओझा ने मौके पर 102 आवेदनों का निराकरण किया शेष लंबित आवेदनों पर कार्यवाही करने के निर्देश उनके द्वारा संबंधित विभागोें के जिलाधिकारियों को दिए गए है। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्राम सलैया के शिवचरण ने अपने तीन वर्षीय पुत्र शिवा के पैरों का इलाज कराए जाने हेतु आवेदन दिया। कलेक्टर ने तत्काल मौके पर मौजूद चिकित्सक से परीक्षण कराया और मास्टर शिवा के इलाज हेतु मुख्यमंत्री सहायता कोष का आवेदन तैयार कराने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। ग्राम खजूरी के आवेदक दलेल सिंह ने बताया कि उनके द्वारा शमशाबाद एसबीआई से लोन नही लिया गया है किन्तु साढे़ तीन लाख की वसूली मेरे ऊपर निकाली गई है। ततसंबंध में कार्यवाही करने हेतु लीड़ बैंक आफीसर को अधिकृत किया गया है। भूमि पर कब्जा दिलाए जाने हेतु शेरपुर के बाबूलाल भोई और ग्राम गमाखर के हल्कूराम ने आवेदन दिए। संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। ग्राम नीमखेड़ा की दिव्यांग कुमारी पूनम अहिरवार ने निःशक्तता छात्रवृत्ति और हरिपुरा की कुमारी किरण गौड़ ने शैक्षणिक छात्रवृत्ति दिलाए जाने हेतु आवेदन दिया। जिस पर कार्यवाही करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए गए है। हैदरगढ़ के आवेदक हेमराज ने डुप्लीकेट ऋण पुस्तिका प्रदाय करने का आवेदन प्रस्तुत किया। क्षेत्र के तहसीलदार को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जनसुनवाई कार्यक्रम में एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, डिप्टी कलेक्टर डाॅ राकेश शर्मा, तहसीलदार श्री सरोज अग्निवंशी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

जिला पेंशनर्स फोरम की बैठक सम्पन्न 

vidisha news
अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला पेंशनर्स फोरम की बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने पेंशनधारियों को आश्वस्त कराते हुए कहा कि उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु जिले में विशेष अभियान चलाया जाएगा। सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी, कर्मचारियों के सभी क्लेमों की राशि सेवानिवृत्ति तिथि को ही मिल सकें इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष पहल की जा रही है। ऐसे सभी अधिकारी, कर्मचारी जो सेवानिवृत्त होने वाले है उनकी तमाम जानकारियां छह माह पूर्व जिला पेंशन कार्यालय को विभाग के अधिकारियों के माध्यम से प्रेषित की जा रही है ताकि आवश्यक कार्यवाहियां सेवानिवृत्ति के पूर्व की जा सकें। पेंशन फोरम के अध्यक्ष श्री ओपी चतुर्वेदी ने पेंशनधारियों के लिए सिंगल विण्डों प्रणाली को क्रियान्वित कराने का आग्रह किया। उन्होंने अस्पताल परिसर में पेंशनधारियों के लिए स्वास्थ्य शिविर अवकाश दिवस के दिन आयोजित करने, बैंकों में लाइन लगाने से मुक्ति दिलाने की बात कही। अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने तमाम पेंशनधारियों से कहा कि वे अपने कार्यो के लिए लाइन लगाने की जरूरत नही है। इस संबंध में शासन द्वारा पूर्व में ही विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रसारित किए गए है। उन्होंने स्वास्थ्य शिविर के संबंध में पेंशनधारियों द्वारा स्थान व तिथि तय करने की बात कही ताकि उस दिन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा सकें। उन्होंने स्पेशल स्वास्थ्य शिविर बीमारियों को ध्यानगत रखते हुए पृथक-पृथक आयोजित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। पेंशनधारियों को आयुर्वेदिक दवाईयां निजी मेडीकल स्टोर से निःशुल्क मिल सकें के प्रबंध पहली बार सुनिश्चित किए गए है। इसी प्रकार सभी पेंशनधारियों से आग्रह किया गया कि बैंकों के लम्बी-लम्बी लाइन से बचने के लिए एटीएम कार्ड जरूर बनवाएं। यह सुविधा बैंक द्वारा अविलम्ब मुहैया कराई जाएगी। बैठक में पेंशनधारी श्री अजीत पाटिल ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में पेंशनधारियों का कोटा निर्धारित करने का आग्रह किया। उन्हें आश्वस्त कराया गया कि आपकी भावनाओं से शासन को अवगत कराया जाएगा। जिला पेंशन अधिकारी श्री अमित कुमार वर्मा ने बताया कि कार्यालय को 25 पेंशन के प्रकरण प्राप्त हुए थे जिसमें से 16 निराकृत किया जा चुके है शेष नौ न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण कार्यवाही पूरी नही हो सकी है। उक्त बैठक में जिला कोषालय अधिकारी श्री आरके सक्सेना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ शेखर जालवणकर, जिला आयुर्वेद अधिकारी श्री नरेश बाबू श्रीवास्तव के अलावा जिला पेंशन फोरम के सभी सदस्य मौजूद थे।

फसल बीमा का लाभ उठाएं

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत ऋणी कृषको का फसल बीमा अनिवार्य किया गया है। जिले के ऐसे कृषक जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड तो है परन्तु अऋणी अथवा डिफाल्टर है के फसल बीमा ऋणी किसान के रूप में किया जाना है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री बीएल पाठक ने बताया कि डिफाल्टर अऋणी किसानों से आग्रह किया गया कि वे फसल बीमा का लाभ उठाने के लिए प्रीमियम जरूर भरें। केसीसी धारक कृषक यदि खरीफ में 16 अगस्त तक मध्य फसल ऋण प्राप्त नही करते है अतः डिफाल्टर है तो ऐसी स्थिति में भी उनका फसल बीमा अऋणी किसान के रूप में किया जाएगा। जिले के लिए अधिसूचित फसल सोयाबीन के फसल बीमा हेतु ग्राम पंचायत अथवा पटवारी द्वारा जारी बोनी प्रमाण पत्र तथा घोषणा पत्र के साथ प्रीमियम राशि 352 रूपए प्रति हेक्टेयर के मान से संबंधित बैंक शाखा में जमा कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाने का आग्रह कृषकों से किया गया है।

छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन आज से

जिला पुरातत्व संग्रहालय विदिशा में तीन दिवसीय छाया चित्र प्रदर्शनी का आयोजन 29 जून से किया गया है। जिला संग्रहालय के क्यूरेटर ने बताया कि भारतीय चित्रकला में कृष्ण कथा पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी आमजन निःशुल्क प्रातः 11 बजे से देख सकते है।

20.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज

जिले के तहसील कार्यालयों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर मंगलवार 28 जून की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि मंगलवार को जिले में 20.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से अब तक 89.2 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। उक्त अवधि में गतवर्ष 80.1 मिमी औसत वर्षा हुई थी। तहसीलवार मंगलवार को दर्ज की गई वर्षा अनुसार सर्वाधिक नटेरन में 44 मिमी और सबसे कम 7.2 मिमी बासौदा में दर्ज की गई है। इसके अलावा गुलाबगंज में 28 मिमी, सिरोंज में 24 मिमी, विदिशा में 22 मिमी, लटेरी में 16 मिमी, ग्यारसपुर में 15 मिमी और कुरवाई में 10.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

राहत राशि शीघ्र स्वीकृत करें-अपर कलेक्टर

अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने आज जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनिटरिंग समिति की बैठक आहूत कर संबंधितों को निर्देश दिए कि अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज किए जाने वाले प्रकरणों में पीड़ितों को अविलम्ब राहत राशि मुहैया कराई जाएं। उन्होंने कहा कि जाति प्रमाण पत्र के अभाव में राहत राशि रोकी ना जाए। उन्होंने जिन प्रकरणों में जाति प्रमाण पत्रों की आवश्यकता है कि जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि संबंधित क्षेत्र के तहसीलदारों से आवश्यक कार्यवाही की पूर्ति कराई जा सकें। अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने कहा कि उक्त बैठक अब प्रतिमाह आयोजित की जाए। उन्होंने अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम में किए गए नवीन प्रावधानों की जानकारियां संबंधितों को देने के उद्धेश्य से कार्यशाला का आयोजन करने की समझाईंश दी। अपर कलेक्टर के कक्ष में सम्पन्न हुई उक्त बैठक में समिति के सभी सदस्यगणों के अलावा उप संचालक लोक अभियोजन मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: