दुमका 19 जून, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है भाजपा के डेढ़ साल की सरकार का काम अब धरातल पर दिखने लगा है। श्री दास आज दुमका के बांसकनाली गांव में एक करोड़ की लागते से बननेवाले मांझी थान भवन का शिलान्यास किया। इस मौके पर उपस्थित जनसमुह को संबोधित करते हुए श्री दास ने दावा किया कि राज्य की जनता ने अब तक सिर्फ नामदार पार्टी और नेताओं को देखा है लेकिन इस बार राज्य की जनता को नेताओं का काम देखने का मौका मिला है। भाजपा की ढेड़ साल की सरकार का काम अब जमीन पर दिखने लगा है। श्री दास ने किसी दल का नाम लिये बगैर कहा कि झारखंड नामधारी दलों के नेता हमेशा जल जंगल और जमीन की बात करते रहे जबकि वे स्वयं आलीशान भवनों में रहते है । आम लोगों को जंगलों में रहने की नसीहतें देते है। मुख्यमंत्री ने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का नाम लिये बगैर आरोप लगाया कि झारखंड नामधारी दलों द्वारा लोगों केा खासकर आदिवसियों को मुर्गा, मुर्गी ,बकरी सुअर आदि पालने को कहा जाता है लेकिन उन्हें शिक्षित बनने के लिए नहीं कहा जाता। अगर वे शिक्षित बन जायेगें तो उनका वोट बैंक कहीं खिसक जायेगा। करीब एक करोड़ की लागत से बनने वाले इस जाहेर थान भवन का निर्माण कार्य इस वर्ष के अंत तक मुख्यमंत्री द्वारा पूरा करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि निर्माण में गुणवता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा।
सोमवार, 20 जून 2016
सरकार का काम धरातल पर दिखने लगा है : दास
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें