केतकी दवे को रिप्लेस कर अभिनेत्री अपरा मेहता की दस्तक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 5 जुलाई 2016

केतकी दवे को रिप्लेस कर अभिनेत्री अपरा मेहता की दस्तक

apra-replace-ketki-dave
केतकी दवे को रिप्लेस कर अभिनेत्री अपरा मेहता ने शो ‘नया महिसागर’ में केतकी दवे को रिप्लेस कर शो में जगह बनाई है। इसमें वे दादी सास की भूमिका नजर आएंगी। अपरा ने कहा कि , मैं नया महिसागर का हिस्सा बनने को लेकर खुश और उत्साहित हूं। मुझे खुशी इस बात की यह शो दर्शकों के दिल में उतरने में सफल रहा है। शो में मैं दादी सास की भूमिका में नजर आऊंगी। मेरे लिए यह किरदार बिल्कुल नया होगा और अपने नए अवतार पर दर्शकों की प्रतिक्रिया को देखने को मिलेगा। गौरतलब है कि यह शो बिग मैजिक चैनल पर प्रसारित हो रहा है, शो महीसागर एक फैमिली ड्रामा है, जिसमें ‘सास-बहू‘ के खूबसूरत रिश्ते को आनदंदायक अंदाज में दिखाया गया है। किरदारों ने दर्शकों के साथ एक भावनात्मक रिश्ता बनाया है। फिर चाहे चुलबुली बहू मही हो या फिर राजनीतिज्ञ सासू मां अनुसूया या प्यारी दादी सास।  अपरा और केतकी इससे पहले  एकता कपूर के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में साथ काम कर चुकी हैं।

अपरा मेहता, जो कि वर्षों से घर-घर में लोकप्रिय हैं, ने अपने प्रशंसकों के साथ एक गहरा रिश्ता बनाया है। उन्होंने विभिन्न धारावाहिकों में कई किरदार निभाये हैं। अपने नये किरदार के बारे में बताते हुये अपरा मेहता ने कहा, ‘‘बिग मैजिक के नया महीसागर का हिस्सा बनकर मुझे खुशी हो रही है। शो ने दर्शकों के साथ एक भावनात्मक जुड़ाव बनाया है और मैं ऐसे शो का हिस्सा बनकर खुश हूं। मैं ‘दादी सास‘ की भूमिका निभा रही हूं, जोकि वह अपने परिवार को मजबूती से बांधकर रखती है। यह किरदार मेरे लिये कुछ नया है और अपने नये अवतार के बारे में दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिये मैं वाकई में उत्साहित हूं।‘‘

कोई टिप्पणी नहीं: