जम्मू, 01 जुलाई, जम्मू कश्मीर के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने आज यहां के आधार शिविर यात्री निवास से हरी झंडी दिखाकर अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना किया। श्री सिंह ने आज तड़के पांच बजकर पांच मिनट पर श्रद्धालुओं के पहले बस को रवाना किया। यहां से आखिरी बस पांच बजकर 25 मिनट पर रवाना किया गया। राज्य परिवहन निगम की तीन बसों समेत कुल 33 गाड़ियां श्रीनगर के लिए रवाना हुई। इस पहले जत्थे को कल श्रीनगर से बाबा बर्फानी गुफा के लिए रवाना किया जाएगा। श्री सिंह ने कहा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सरकार की ओर से सभी प्रकार के इंतेजाम किये गये हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से अमरनाथ यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सभी प्रकार की सुविधायें देने के प्रति सरकार प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर सांसद जुगल किशोर तथा राज्य की मंत्री प्रिया सेठी भी मौजूद थी। बाबा बफार्नी के दर्शन के लिए 1282 श्रद्धालुआें का पहला जत्था रवाना किया गया। इसमें 900 पुरूष, 225 महिलाएं, 13 बच्चे, 144 पुरूष साधु तथा एक साध्वी शामिल हैं।
शुक्रवार, 1 जुलाई 2016
अरमनाथ यात्रा शुरू, जम्मू से पहला जत्था रवाना
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें