कोलकाता, 09 जुलाई, पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम की अहम कड़ी बताया है। शुक्रवार को 44 बरस के हुये गांगुली ने यहां अपने घर पर संवाददाताओं से कहा, “मुझे लगता है कि अश्विन वेस्टइंडीज में टीम के लिये अहम कड़ी साबित होंगे। भारतीय टीम नये कोच अनिल कुंबले के मार्गदर्शन में पहली बार वेस्टइंडीज का दौरा कर रही है और मेरा मानना है कि टीम के सभी खिलाड़ी अपना बेहतर देने का प्रयास करेंगे।” भारत की मेजबानी में ट्वंटी-20 विश्वकप खिताब जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम हाल ही में त्रिकोणीय वनडे श्रंखला में उप विजेता रही थी। इस श्रंखला में तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका थी। गांगुली ने कहा, “वेस्टइंडीज टीम का मध्यक्रम काफी बेहतर नज़र आता है और टीम ने हाल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन मुझे लगता है कि टीम इंडिया उसे हराने में सक्षम है। मैं टेस्ट कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले को शुभकामनायें देता हूं कि टीम सीरीज जीत के साथ लौटे।” वेस्टइंडीज की मेजबनी में भारत 21 जुलाई से 22 अगस्त तक चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा। इससे पहले वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दो अभ्यास मैच भी खेले जायेंगे।
शनिवार, 9 जुलाई 2016
वेस्टइंडीज में अश्विन होंगे अहम कड़ी: गांगुली
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें