जिलाधिकारी बेगूसराय ने दिए तीन निर्देश
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय।
पहला निर्देश :- आगामी स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी बेगूसराय मो० नौशाद युसूफ ने स्वतंत्रता दिवस पूरी धूम धाम से मनाने का निर्देश दिए।इस बार किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जायेगी।जिलाधिकारी ने आम नागरिकों से अपील की है कि इस कार्यक्रम में पूरे उत्साहसे भाग लें,उन्होंने कई अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए।बच्चे देश भक्ति नारों के साथ प्रभात फेरी करेंगें साथ ही ज़िला के जीवित माननीय स्वतंत्रता सेनानी एवं कला,साहित्य,संस्कृति,खेलकूद एवं वीरता में अति विशिष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।राष्ट्रीय झंडोत्तोलन का मुख्य समारोह गांधी स्टेडियम में होगा।इस अवसर पर 15 अगस्त को प्रशासन बनाम आम नागरिक का फ्रेंडली फुटबॉल मैच खेला जाएगा।शहर में साफ़ सफाई के भी निर्देश दिए।
दूसरा निर्देश:- आज विजय कारगिल भवन बेगूसराय से ये भी निदेश जिलाधिकारी द्वरा दिया गया कि अवैध खनन एवं ओवर लोडिंग पर शीघ्र रोक लगाया जाए। अवैध रूप से हो रहे खनन एवं ईंट,पत्थर से ओवर लोडिंग गाड़ी पर रोक लगाने के लिए सघन अभियान चलाया जाए।उन्होंने ज़िला खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि ज़िला में चलने वाले सभी ईंट भट्ठों की सूची आरक्षी अधीक्षक को उपलब्ध कराएं।उन्होंने कहा कि अवैध खनन एवं ईंट, पत्थर से ओवर लोडिंग को रोकने में लापरवाही बरतने वाले थानाध्यक्षों,खनिज विकास पदाधिकारी एवं खान निरीक्षक सहित सभी पदाधिकारी के विरुद्ध ज़िम्मेदारी निर्धारित कर सख्त कार्रवाई की जायेगी।मो० युसूफ ने कहा कि सभी एसडीपीओ उक्त निर्देश का पालन सुनिश्चित करें साथ में ये भी कहा कि पुलिस अधीक्षक के मासिक अपराध समीक्षा में अवैध खनन एवं ओवर लोडिंग के विरुद्ध की गई कार्रवाई की भी समीक्षा की जायेगी।
तीसरा निर्देश:- मो० नौशाद युसूफ ने आगामी 20 जुलाई से 18 अगस्त तक होने वाले श्रावणी मेला में किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इस सन्दर्भ में आवश्यक निर्देश दिए।सिमरिया घाट से लेकर गढ़पुरा प्रखण्ड स्थित हरीगिरिधाम में श्रद्धालुओं को जलाभिषेख करने में कोई परेशानी ना हो ज़िला प्रशासन इसके लिए मुश्तैद रहेगी।रौशनी,सुरक्षा एवं आपदा संबंधी पूरी व्यवस्था के लिए निर्देश दिए। चिकित्सा,पेयजल,अस्थाई शौचालय,गोताख़ोर की भी व्यवस्था के निर्देश दिए।
गंगा के आगोश में समाते दियारा के लोग
अरुण कुमार,मटिहानी,बेगुसराय। दियारा क्षेत्र में गंगा नदी का कटाव जोरों का शुरू हो चुका है,सिहमा,बबुर्बन्नी,मर्रे टोला गंगा कटाव से परेशान हैं।गंगा किनारे में कटाव से बचने के लिए बोरा में मिट्टी भरकर लगाया गया था परन्तु गंगा के तेज रफ़्तार के वजह से मिट्टी भरा बोरा जब गंगा में कट कट कर गिरने लगी तब मेर्रे टोल निवासी परेशान होकर फ्लड योजना कार्यालय को सामूहिक रूप से सूचित किए,सुचना प्राप्त होते ही बिहार बोर्ड फ्लड योजना के अध्यक्ष शैलेश कुमार,एसक्यूटिव इंजीनियर,जूनियर इंजीनियर आदि त्वरित कारवाई करते हुए कटाव रोकने के लिए बोरा में मिट्टी भरवाकर डलवाने का काम शुरू करवा दिए हैं। जिसके वजह से कटाव पर काफी कुछ काबू पाना संभव तो हुआ है परन्तु यह स्थाई समाधान नहीं है,इसमें जितना बोल्डर देना उचित रहता उतना मिट्टी नहीं,मिट्टी तो तात्कालिक समाधान तो है पर स्थाई नहीं।बोल्डर के बारे में चर्चा चली तो वर्तमान सिहमा के मुखिया ललन कुमार,पैक्स अध्यक्ष फुलेना सिंह एवं कुछ ग्रामीणों के कथनानुसार,सिमरिया स्थित राजेन्द्र सेतु की दुर्दशा बताते हुए कहने लगे की सर्व प्रथम तो बिहार में बोल्डर अब रहा ही नहीं और कहीं से व्यवस्था भी किया जाएगा तो फिर आने का रास्ता ही नहीं है।उत्तर से दक्षिण को जोड़ने वाला एक मात्र राजेंद्र तो है मगर अब सिर्फ नाम का ही रह गया है जिससे सिर्फ छोटी वाहनों के लिए मात्र है वैसे सुनने में आया है कि 15 अगस्त से राजेंद्र सेतु भारी वाहनों के लिए भी शुरू होने जा रहा है,चालु हो जाए तो शायद कुछ बात बने।फिलहाल तो मिट्टी भरी बोरा डालकर ही कटाव से बचना संभव है,जो संभव है उसके लिए हम सब तत्पर हैं और बिहार फ्लड योजना के अधिकारी भी पूर्ण सहयोग कर रहे हैं,लेकिन स्थिति बिगड़ने के बाद।जब कि जिलाधिकारी बेगूसराय ने बाढ़ निपटने के लिये निर्देश भी दिए हैं।ज़िला बाढ़ नियंत्रण को इस आपदा से निपटने के लिए जल स्तर बढ़ने से पूर्व ही इसकी समुचित व्यवस्था में लगना चाहिये जबकि ये समस्या हर वर्ष आती है।इसे विभागीय लापरवाही ही कहा जा सकता है।इसमें परेशानी यहां के निवासी को ही होती है।सरकार को अपनी जनता की चिंता से बेखबर ही कहा जा सकता है।अब तो राम ही जान बचाये बेड़ा पार लगाये वाली स्थिति है।
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय।
पहला निर्देश :- आगामी स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी बेगूसराय मो० नौशाद युसूफ ने स्वतंत्रता दिवस पूरी धूम धाम से मनाने का निर्देश दिए।इस बार किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जायेगी।जिलाधिकारी ने आम नागरिकों से अपील की है कि इस कार्यक्रम में पूरे उत्साहसे भाग लें,उन्होंने कई अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए।बच्चे देश भक्ति नारों के साथ प्रभात फेरी करेंगें साथ ही ज़िला के जीवित माननीय स्वतंत्रता सेनानी एवं कला,साहित्य,संस्कृति,खेलकूद एवं वीरता में अति विशिष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।राष्ट्रीय झंडोत्तोलन का मुख्य समारोह गांधी स्टेडियम में होगा।इस अवसर पर 15 अगस्त को प्रशासन बनाम आम नागरिक का फ्रेंडली फुटबॉल मैच खेला जाएगा।शहर में साफ़ सफाई के भी निर्देश दिए।
गंगा के आगोश में समाते दियारा के लोग


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें