भाजपा ने नये शराबबंदी विधेयक पर विचार के लिए सर्वदलीय बैठक की मांग की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 31 जुलाई 2016

भाजपा ने नये शराबबंदी विधेयक पर विचार के लिए सर्वदलीय बैठक की मांग की

bihar-bjp-demand-all-party-meet-on-liquor-ban
पटना 30 जुलाई, बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नये शराबबंदी विधेयक के विभिन्न प्रावधानों पर गहन विचार-विमर्श के लिए आज सरकार से सर्वदलीय बैठक बुलाये जाने की मांग की है । भाजपा विधान मंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे पत्र में कहा है कि नये शराबबंदी विधेयक में यह प्रावधान किया गया है कि किसी भी घर से शराब की बरामदगी होने पर उस परिवार के 18 वर्ष से उपर सभी सदस्यों को गिरफ्तार किया जायेगा । उन्होंने कहा कि यही नहीं ,घर के परिसर से भी शराब बरामद होने पर भी इसी तरह की कार्रवाई की जायेगी और मकान का अधिग्रहण भी किया जायेगा ।श्री मोदी ने कहा कि यह ..ड्रैकोनियन ..प्रावधान है और इससे संबंधित विधेयक सदन में लाये जाने के पूर्व सर्वदलीय बैठक में विचार किया जाना आवश्यक है । उन्होंने कहा कि इस तरह का कठोर प्रावधान नहीं किया जाना चाहिए और सभी दलों के विचार विमर्श से इसमें संशोधन किया जाना चाहिए । 


पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार से तीन दिन पूर्व उनकी अनऔपचारिक मुलाकात हुई थी और उन्होंने आश्वासन दिया था कि शराब की बरामदगी की स्थिति में 18वर्ष से उपर के उम्र वाले परिवार के सभी सदस्यों को गिरफ्तार किये जाने का प्रावधान नये विधेयक में नहीं किया जायेगा । उन्होंने कहा कि आश्वासन के विपरीत इस तरह का प्रावधान विधेयक में किया गया है । श्री मोदी ने कहा कि हत्या और बलात्कार की घटनाऐं होने पर भी उस मकान का सरकार अधिग्रहण नहीं करती है जहां यह घटनाऐं हुई हैं । उन्होंने कहा कि शराब की बरामदगी की घटना को विधेयक में हत्या और बलात्कार की घटनाओं से भी ज्यादा संगीन माना गया है । पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने नये विधेयक में ताड़ी पर प्रतिबंध लगाये जाने के प्रावधान नहीं किये जाने का भी आश्वासन दिया था लेकिन इस विधेयक में इस तरह का प्रावधान किया गया है । उन्होंने कहा कि भाजपा ताड़ी पर प्रतिबंध का तब तक समर्थन नहीं करेगी जब तक इस व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए वैकल्पिक रोजगार की व्यवस्था न किया जाये । 

कोई टिप्पणी नहीं: