बॉलीवुड की सुपरहिट अभिनेत्रियां को पाकिस्तान की इन अदाकाराओं से खतरा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 3 जुलाई 2016

बॉलीवुड की सुपरहिट अभिनेत्रियां को पाकिस्तान की इन अदाकाराओं से खतरा

बॉलीवुड में विदेशी अभिनेत्रियों की दस्तक खास करके पाकिस्तानी हारोइनों की एंट्री । भारतीय डायरेक्टर का रुझान उनकी तरफ दिख रहा है, उसे देखकर तो ऐसा ही लगता है कि बॉलीवुड अदाकाराओं की जगह खतरे में है। प्रियंका संे लेकर दीपिका और आलिया से लेकर श्रद्धा तक सबके रिप्लेसमेंट वहां मौजूद हैं और ऐसा कतई नहीं है कि यह सिर्फ गॉसिप की बात है। अगर आप सही में पाकिस्तानी मीडिया को फॉलो करते होंगे तो आपको भी पता होगा कि इन अदाकाराओं में बालीवुड की हॉट हीरोइनों की जगह लेने का हुनर है। आइए जान लेते हैं उन पाकिस्तानी अदाकाराओं को जो हिंदुस्तानी हीरोइनों की जगह ले सकती हैं...

bollywood-actress-verses-pakistani-actress
एनी खालिद बनाम अनुष्का शर्मा 
एनी और अनिष्का में जो सबसे बड़ी समानता है, वो यह कि दोनों ने अपना करियर एक मॉडल के रूप में शुरू किया था। आज अनुष्का तो बॉलीवुड में बहुत बड़ा नाम हैं, लेकिन एनी भी पाकिस्तान में उनसे कम नहीं हैं। एनी ने एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं। 

महविश हयात बनाम दीपिका पादुकोण 
महविश अगर आज बॉलीवुड में आ जाएं तो दीपिका के लिए बहुत बड़ा खतरा बन जाएंगी, क्योंकि दोनों काफी हद तक एक जैसी लगती हैं। साथ ही दोनों काफी टैलेंटेड भी हैं। दापिका के बारे में तो आप जानते ही हैं, लेकिन महविश एक मॉडल रहने के साथ-साथ कई टीवी सीरीज का हिस्सा रह चुकी हैं और अच्छी सिंगर भी हैं।

इमान अली वर्सेज कंगना रानौत
इमान को आप पाकिस्तान की कंगना बोल सकते हैं, क्योंकि इमान ने भी पाकिस्तान में अलग-अलग वैरायटी के रोल किए हैं, जिस तरह से कंगना यहां करती हैं। दोनो ही अदाकाराएं एक मामले में मेल खाती हैं कि दोनों काफी बोल्ड हैं। पाकिस्तान में रिलीज हुई इमान की फिल्म ‘खुदा’ के लिए साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म थी।

सायरा यूसुफ वर्सेज करीना कपूर
करीना ने जो मुकाम बॉलीवुड में पा लिया है, वह पाना किसी के लिए भी आसान नहीं है। लेकिन सायरा में वह बात दिखती है, जो उन्हें करीना का रिप्लेसमेंट बनाती है। एक वीडियो जॉकी से एक्ट्रेस बनी सायरा पाकिस्तान की काफी फेमस अदाकारा हैं।

आइशा लिन्नेया अख्तर बनाम कटरीना कैफ
पाकिस्तान की अदाकारा आइशा लिन्नेया अख्तर भारतीय हीरोइन की ही तरह खूबसूरत और सैक्सी हुस्न हैं। आइशा अभी इंडस्ट्री में नई हैं, लेकिन टैलेंट की कमी नहीं है। आइशा फिल्मों में आने से पहले रेडियो पर क्रिकेट कमेंट्री करती थीं। 

bollywood-actress-verses-pakistani-actress
सारा लोरे बनाम प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड की जंगली बिल्ली की जगह पाना यों तो अब मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन-सा लगता है। लेकिन पाकिस्तानी अदाकारा में वह बात है, जो उन्हें प्रियंका की जगह लेने में मदद कर सकती है। सारा ने वैसे अभी बॉलीवुड में कुछ फिल्में की भी है, जिसमें से मर्डर-3 में उनकी परफार्मेंस को काफी पसंद किया गया था। अगर लुक की भी बात की जाए तो सारा के लुक भी प्रियंका की तरह बोल्ड हैं।

माहिरा खान वर्सेज श्रद्धा कपूर
माहिरा खान सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं, हिंदुस्तान में भी काफी फेमस हैं। माहिरा ने पाकिस्तान में काफी हिट टीवी शो के साथ-साथ काफी हिट फिल्में भी दी हैं। अब वो शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं। 

bollywood-actress-verses-pakistani-actress
महनूर बलूच बनाम सोनाक्षी सिन्हा
बहुत छोटी-सी उम्र में शादी करने के बाद महनूर ने जिस तरह से अपनी एक अलग जगह बनाई है, वह काबिले तारीफ है। सोनाक्षी ने भी जिस तरह फिल्मों में बिना हॉट सीन दिए अपना एक अलग मुकाम बनाया है, वह सराहनीय है। अगर महनूर को बॉलीवुड में आने का मौका मिलता है तो सोनाक्षी को अच्छा कॉम्पटीशन मिलेगा।

bollywood-actress-verses-pakistani-actress
हुमैमा मलिक  सर्वेज यामी गौतम
बहुत कम उम्र में ही मॉडलिंग शुरू करने वाली हुमैमा ने बॉलीवुड में एंट्री कर ली है और उनकी और इमरान हाशमी की जोड़ी को खूब सराहा भी गया था। हुमैमा के अंदर जिस तरह का हुनर है, वह यामी को काफी परेशान कर सकता है। हुमैमा और यामी दोनों ही बेहतरीन अदाकारी करती हैं।सबा कमरध्आलिया भट्टकई हिट टीवी शो, कॉमेडी शो और मॉडलिंग करने के बाद सबा अगर बॉलीवुड में आती हैं तो आलिया को काफी मेहनत करनी पड़ेगी। आलिया जिस तरह के रोल करती आई हैं, अगर वो वैसे ही रोल करेंगी तो सबा उनके लिए बहुत बड़ी कॉम्पटीटर होंगी, क्योंकि सबा की एक्टिंग तो बेहतरीन है ही, साथ ही साथ कॉमेडी में भी वो काफी मजी हुई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: