दक्षिण चीन सागर को लेकर चीन ने दी अमेरिका को चेतावनी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 7 जुलाई 2016

दक्षिण चीन सागर को लेकर चीन ने दी अमेरिका को चेतावनी

china-warns-us-on-sovereignty-ahead-of-south-china-sea-ruling-xinhua
वाशिंगटन 07 जुलाई, चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने दक्षिण चीन सागर पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय द्वारा दिए जाने वाले निर्णय को लेकर अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी से फोन पर बातचीत की है। चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार श्री वांग और श्री केरी के बीच फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने दक्षिण चीन सागर को अपनी संप्रभुता का विषय बताते हुए इस बात को भी दाेहराया कि यह मामला अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के अधिकार क्षेत्र से बाहर है, साथ ही श्री वांग ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए अपनी संप्रभुता के मामले में हस्तक्षेप न करने के लिए भी कहा। गौरतलब है कि नीदरलैंड के हेग में स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में फिलीपीन्स ने दक्षिण चीन सागर को लेकर चीन के खिलाफ यह मामला उठाया है। फिलीपीन्स ने चीन पर पूरे दक्षिण चीन सागर पर कब्जा कर अधिकार जमाने का आरोप लगाया है। इस बीच अमेरिकी विदेश विभाग ने इस बात की पुष्टि की कि श्री केरी ने श्री वांग से टेलीफोन पर बातचीत की है लेकिन विभाग ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी।

कोई टिप्पणी नहीं: