वाशिंगटन 07 जुलाई, चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने दक्षिण चीन सागर पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय द्वारा दिए जाने वाले निर्णय को लेकर अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी से फोन पर बातचीत की है। चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार श्री वांग और श्री केरी के बीच फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने दक्षिण चीन सागर को अपनी संप्रभुता का विषय बताते हुए इस बात को भी दाेहराया कि यह मामला अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के अधिकार क्षेत्र से बाहर है, साथ ही श्री वांग ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए अपनी संप्रभुता के मामले में हस्तक्षेप न करने के लिए भी कहा। गौरतलब है कि नीदरलैंड के हेग में स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में फिलीपीन्स ने दक्षिण चीन सागर को लेकर चीन के खिलाफ यह मामला उठाया है। फिलीपीन्स ने चीन पर पूरे दक्षिण चीन सागर पर कब्जा कर अधिकार जमाने का आरोप लगाया है। इस बीच अमेरिकी विदेश विभाग ने इस बात की पुष्टि की कि श्री केरी ने श्री वांग से टेलीफोन पर बातचीत की है लेकिन विभाग ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी।
गुरुवार, 7 जुलाई 2016
दक्षिण चीन सागर को लेकर चीन ने दी अमेरिका को चेतावनी
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें