देहरादून, 01 जुलाई, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और चमोली जिलों में आज बादल फटने और उसके बाद हुए भूस्खलन से 20 से अधिक लोगों के मरने की आशंका है। सूत्रों ने बताया कि पिथौरागढ़ के डीडीहाट तहसील के सिकोडी गांव में बादल फटने के बाद हुए भूस्खलन से कई मकान धराशायी हो गये जिनके नीचे करीब 30 लोग और 50 से ज्यादा पशु दब गये। इनमें से चार लोगों के शव भी बरामद कर लिये गये हैं। आपदा विभाग ने बताया कि राहत कार्य चल रहा है। जिले में संचार सेवाएं बाधित हो गई हैं इसलिये वहां सैटेलाइट फ़ोन की व्यवस्था की जा रही है। मोली जिले में भी बादल फटने की एक अन्य घटना में तीन लोगों के मरने की आशंका है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तत्काल सेना से राहत कार्य में सहायता का अनुरोध किया जिसके बाद सेना के दल ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया है। सेना के साथ राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) की टीम भी राहत कार्य में जुटी हैं।
शुक्रवार, 1 जुलाई 2016
उत्तराखंड में बादल फटा, 20 से अधिक के मरने की आशंका
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें