बिहार में बढ़ते अपराध से केन्द्रीय योजनाएं प्रभावित : पासवान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 7 जुलाई 2016

बिहार में बढ़ते अपराध से केन्द्रीय योजनाएं प्रभावित : पासवान

crime-affect-central-schemes-in-bihar-paswan
हाजीपुर 07 जुलाई, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) अध्यक्ष और केन्द्रीय खाद्य , उपभोक्ता मामले एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति को भयावह बताया और कहा कि दिन-प्रतिदिन राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते आपराधिक घटनाओं से सूबे में केन्द्रीय विकास योजनाएं प्रभावित हो रही है। श्री पासवान ने आज हाजीपुर के सीढ़ी घाट पर 18 करोड़ रूपये की लागत से केन्द्र सरकार की राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन परियोजना का शुभारंभ करने के बाद आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो गयी है । प्रतिदिन लूट,हत्या,बलात्कार समेत आपराधिक घटनाऐं समाचार पत्रों की सुर्खियां बन रही है । उन्होंने कहा कि बिगड़ती कानून व्यवस्था और आपराधिक घटनाओं से राज्य में केन्द्रीय विकास योजनाएं प्रभावित हो रही है।साथ ही केन्द्रीय योजनाओं के ससमय पूरा होने में बाधा उत्पन्न हो रही है । केन्द्रीय मंत्री ने राज्य सरकार को केन्द्र की तर्ज पर विकास कार्यो के प्रति संवेदनशील बनने की सलाह देते हुए चेतावनी दी कि बिहार सरकार को सूबे के विकास के लिए दी जा रही राशि को डायवर्ट कर उसे हड़पने की प्रवृति बंद करनी होगी । इस संबंध में उन्होंने केन्द्रीय विकास मंत्रालय द्वारा बिहार को वर्ष 2009 में दी गयी 89 करोड़ रूपये की राशि का उल्लेख करते हुए कहा कि इस रकम को डायवर्ट कर दिया गया जिसका कोई अता-पता अब तक नहीं चल सका है ।

श्री पासवान ने मानसून की पहली बारिश के बाद ही राज्य के शहरों और गांवों की खस्ताहाल सड़कों का उल्लेख करते हुए कहा कि कुछ दिनों की बारिश से सभी जगह की स्थिति नारकीय बन गयी है । उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यदि कही स्वर्ग है तो वह पटना हवाई अड्डे से लेकर राज्य के मुख्यमंत्री तक के आवास का क्षेत्र है । केन्द्रीय मंत्री ने गंगा मिशन परियोजना की चर्चा करते हुए कहा कि परियोजना के तहत प्रथम चरण में हाजीपुर के कोनहारा घाट से लेकर पुल घाट तक परियोजना का कार्यारंभ किया जायेगा । उन्होंने कहा कि एक वर्ष की अवधि में इसे पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । वहीं चार करोड़ 40 लाख रूपये की लागत से गंडक नदी के तट पर चार नये घाटों का विकास किया जायेगा । समारोह को हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह समेत अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया । 

कोई टिप्पणी नहीं: