नौगाॅव (छतरपुर ) गर्रोली धसान नदी सूख जाने से जल प्रवाह बंद हो गया तथा नौगाॅव नगर व आस पास के किसानों में हा हा कार मच गया , नगर की पानी सप्लाई बंद हो गई । लेकिन ईष्वर से कृपा से आज गर्रोली धसान नदी में पानी पहुूचने पर गणेष षंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रान्तीय समिति ने आज गर्रोली धसान पहुूच कर माॅ गंगा का पूजन व कन्याओं के चरण पखारकर गंगा माॅ का स्वागत किया । इस नदी में पचास साल पहिले गर्रोली धसान नदी में पानी की विकराल समस्या के कारण पानी न होने के कारण नदी सूख गई थी , जैसे ही सुबह गर्रोली धसान नदी में पानी पहॅुचा कि गर्रोली धसान के पवित्र गंगा जल से कन्याओं के चरण पखारकर गंगा की गई आरती -पूजन किया गया । जन कल्याण के लिए ईष्वर से प्रार्थना की गई । इस बर्ष भीषण जल संकट से गुजरने वाले युवा पत्रकार श्री राजेष षिवहरे ने इस प्रकार पहली जल धारा को देख कर उनके नेत्रों में हर्ष के आॅसू छलकने लगे थें ।
गर्रोली के बरिष्ठ नागरिक श्री बाबू लाल पहलवान ने बताया कि पचास साल पहिले इस प्रकार का सूखा पड़ा था जिस कारण नदी में पानी इस प्रकार से सूख गया था इस प्रकार इस साल भी पानी की ऐसी समस्या रही कि दो बूॅद पानी किसी भी घाट पर नही था, लेकिन आज सुबह ईष्वर की कृपा से सुबह 5 बजे धसान नदी में पानी आना ष्षुरू हुआ जो सुबह 9 बजे नदी दो घाट से निकल गई लेकिन तीन घंटे पर दोपहर 12 बजे से गर्रोली धसान नदी का धीरे -धीरे उतार पर चला गया लेकिन नदी में ऊपर से पर्याप्त पानी आने से नदी में पानी आ गया । लेकिन नगर पालिका से आज से नौगाॅव में धसान नदी से सीधी जल सप्लाई ष्षुरू कर दी है । जिससे नगर में हर्ष उल्लास है ।
उपरोक्त जानकारी देते हुए गर्रोली के बयोबृध्द श्री बाबू लाल पहलवान ने कहा कि मेरी 70 साल की उम्र में पहली वार नौगाॅव के समाजसेवी श्री संतोष गंगेले, श्री के0के0 रिछारिया, श्री राजेष षिवहरे, श्री नन्हे राजा बुन्देला जैसे नागरिको ने आज गर्रोली धसान नदी में पानी आने पर उन्होने माॅ गंगा पूजन किया तथा माॅ गंगा का पूजन आरती, करने के साथ ही ग्राम गर्रोली की दो कन्या कु0 पुष्पादेवी व कु0 रामदेवी के धसान नदी के पवित्र जल से चरण धोकर कन्याओं का पूजन किया , उनका स्वागत सम्मान किया तथा माला पहना कर माॅ गंगा व देवी पूजन के बाद बुन्देलखण्ड में अच्छी बर्षा के लिए इन्द्र भगवान से प्रार्थना कर आम जन के कल्याण की प्रार्थना की । इस अवसर पर नरिलय फल का दान कर मिष्ठान वितरण किया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें