श्रीनगर,09 जुलाई, दक्षिण कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन के बाद आज श्रीनगर से जम्मू जाने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा कारणों से आधार शिविर में ही रोक लिया गया । आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर के कल शाम मुठभेड़ में मारे जाने के विरोध में अलगाववादी संगठनों के बंद के आह्वान के मद्देनजर श्रद्धालुओं को जम्मू लौटने से रोक दिया गया है। बंद के आह्वान के कारण पूरे राज्य में तनाव की स्थिति है और सुरक्षाबल प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने में लगे हैं। एक यातायात पुलिस अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि मध्य कश्मीर के गांदेरबल जिले के बालताल आधार शिविर और दक्षिण कश्मीर के नुनवान पहलगाम आधार शिविर से किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं दी गयी है। सुरक्षा स्थिति के आकलन के बाद ही श्रद्धालुओं को आधार शिविर से जम्मू जाने की अनुमति दी जायेगी। दरअसल वाहनों को जवाहर सुरंग के दूसरी तरफ जाने के लिए पुलवामा,अनंतनाग और कुलगाम जिलों से गुजरना पड़ता है। सारे श्रद्धालु सुरक्षित हैं और उनके लिए समुचित प्रबंध किये गये जा रहे हैं ।
शनिवार, 9 जुलाई 2016
अमरनाथ गुफा दर्शन के बाद श्रद्धालुआें को आधार शिविर में रोका गया
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें