25 दलों से बना महासंघ, 3 जुलाई को जंतर-मंतर से हुंकार भरेगी : गोपाल राय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 2 जुलाई 2016

25 दलों से बना महासंघ, 3 जुलाई को जंतर-मंतर से हुंकार भरेगी : गोपाल राय

  • राष्ट्रीय क्रन्तिकारी समाजवादी पार्टी की जनक्रांति रथयात्रा 

gopal-ray-starts-caimpaign
नई दिल्ली। राष्ट्रीय क्रन्तिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राजनैतिक विकल्प महासंघ के संयोजक गोपाल राय ने कहा कि ‘राजनैतिक विकल्प महासंघ प्रदेश की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी एवं नई दिल्ली स्थित जंतर मंतर से 3 जुलाई को प्रातः 11 बजें जनक्रांति रथ यात्रा चलेगी जिससे २5 संगठनांे के अध्यक्षांें के साथ 100 वाहनों का काफिला साथ होगां। श्री राय ने बताया की ‘यात्रा का मुख्य उद्देश मिशन 2017 विधान सभा चुनाव में राजनैतिक सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक बदलाव व प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, किसान आयोग, वृद्धा आयोग एवं गरीब सवर्णोें के हितार्थ सवर्ण आयोग, युवा आयोग का गठन व पूर्वांचल राज्य पश्चिम् प्रदेश बुंदेलखंड राज्य की स्थापना प्रदेश में क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या लाखांे की तादात में है जो निर्वाचित होने के बाद भी इन्हे ग्राम एवं ब्लाक व जिला स्तर पर न बजट दिया जाता है ना ही इनकों सरकार द्वारा क्षेत्र के विकास हेतु कार्यक्रम में सलाह लिया जाता है, उन्हें कोई अधिकार नहीं है ना हीं सरकार द्वारा विकास हेतु कोई बजट निर्धारित है, क्षेत्र पंचायत सदस्य बी.डी.सी.,जिला पंचायत एवं ग्राम पंचायत सदस्यों को ग्राम प्रधान आदि की तरह मानदेय वेतन दिया जाए एवं एम.एल.सी. के चुनाव में निर्वाचित सदस्यों कों वोटर बना कर उनकों और अधिकार दिया जाए । 
    
इन सभी मुद्दे को लेकर पूरे प्रदेश में जनक्रांति रथ यात्रा सम्पुर्ण प्रदेश में 3 जुलाई जन्तर मंतर से चलकर गाजियाबाद, ें बुलन्दशहर रोड, हापुड़,खुर्जा, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा ,टुण्डला, फिरोजाबाद, इटावा, औरेया कानपुर ,उन्नाव होते हुए लखनऊ स्थित राष्ट्रीय क्रन्तिकारी समाजवादी पार्टी पहुंचने के बाद हजरतगंज स्थित जी.पी.ओं पार्क में गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने के पश्चात् जनक्रांति रथयात्रा के प्रथम चरण का समापन होगा।   

कोई टिप्पणी नहीं: