वेलेंशिया,02 जुलाई, भारत ने देविंदर वाल्मीकि के 57 वें मिनट की गोल की बदौलत अर्जेंटीना को छह देशों के आमंत्रण हॉकी टूर्नामेंट में शनिवार को 3-3 के ड्रा पर रोक दिया। चैंपियंस ट्राफी की रजत पदक विजेता भारतीय टीम आधे समय तक 1-3 से पिछड़ी हुयी थी लेकिन रमनदीप सिंह के 47 वें मिनट और वाल्मीकि के 57 वें मिनट की गोल की बदौलत भारत ने मैच ड्रा करा लिया। भारत ने चार मैचों में यह पहला ड्रा खेला। उसने टूर्नामेंट में जर्मनी और न्यूजीलैंड से दो मैच गंवाये जबकि आयरलैंड के खिलाफ उसने एकमात्र जीत दर्ज की। भारत का अंतिम लीग मैच तीन जुलाई को स्पेन से होगा।
अर्जेंटीना ने पहले हाफ में भारत पर दबाव बनाया और पहले क्वार्टर की समाप्ति से पहले मतायस पैरेदेस के गोल से बढ़त बना ली। भारत ने दूसरा हाफ शुरु होते ही 16 वें मिनट में बराबरी हासिल की जब रूपिंदर पाल सिंह ने स्ट्रोक पर गोल दाग दिया। अर्जेंटीना ने गोंजालो पिलेट के पेनल्टी कार्नर पर किये गोल और लुकास विला के मैदानी गोल से आधे समय तक 3-1 की बढ़त बना ली। आखिरी क्वार्टर में दानिश मुज्तबा के पास पर रमनदीप ने 47 वें मिनट में टीम का दूसरा गोल कर दिया। भारत ने अंतिम मिनटों में बराबरी का गोल करने के लिये अपना सबकुछ झोंक दिया। देविंदर ने 57 वें मिनट मेें शानदार गोल से टीम को बराबरी दिलायी। इसके एक मिनट बाद भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने अर्जेंटीना का पेनल्टी कार्नर रोककर भारत को राहत दिलायी। भारत ने अंतिम मिनटों में काफी कोशिश की लेकिन मैच बराबरी पर छूटा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें