श्रीनगर, 13 जुलाई, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में कर्फ्यू और अपने दुखों की परवाह नहीं करते हुए स्थानीय मुसलमानों ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज एक सड़क दुर्घटना में घायल अमरनाथ यात्रियों की मदद की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिजबेहरा के पास तीर्थयात्रियों के एक वाहन की किसी अन्य वाहन से टक्कर हो गयी जिसमें उत्तर प्रदेश निवासी प्रमोद कुमार और स्थानीय चालक बिलाल अहमद की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। इलाके में कर्फ्यू लगे होने और हाल की हिंसा की घटनाओं में कई अपनों को खोने के बावजूद स्थानीय लोग तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों की मदद की। वाहन के अंदर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुयी मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का शीर्ष कमांडर और दाे अन्य आतंकवादी मारे गए थे जिसके बाद कश्मीर में तनाव फैल गया और जगह-जगह हिंसा की घटनाएं हुईं। इस हिंसा में अभी तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है, और कई लोग घायल हो चुके है।
दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति शोक प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री सुश्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अपने व्यक्तिगत दुखों को भुलाकर जिस तरह स्थानीय लोगों ने यात्रियों की मदद की है, वह तारीफ के काबिल है। यह जम्मू-कश्मीर के सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे को दर्शाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें