श्रीनगर/नयी दिल्ली,12 जुलाई, कश्मीर घाटी में हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक शीर्ष कमांडर बुरहान वानी के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद राज्य में भड़की हिंसा में मरने वालों की संख्या 31 पहुंच गयी है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिंसा और तनावग्रस्त कश्मीर में कानून-व्यवस्था की स्थिति की आज नयी दिल्ली में समीक्षा की तथा घाटी में शांति बनाये रखने की अपील की। कश्मीर में इस घटना को लेकर बढ़ रहे विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए इंटरनेट और मोबाइल फोन सेवा बंद कर दी गयी हैं ।
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अलगाववादियों से घाटी में शांति बनाये रखने में मदद की अपील की है। इस बीच,संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान-की-मून ने राज्य की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त की है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने पत्रकारों को बताया कि श्री मोदी ने महबूबा मुफ्ती सरकार को स्थिति से निपटने के लिए हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिया है। श्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर में शांति बहाल करने की लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा कि वहां किसी भी निर्दोष व्यक्ति की जान नहीं जानी चाहिये। केंद्र सरकार वहां की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुये है और शांति बहाल करने के प्रयासों में लगी हुई है। उन्होंने अमरनाथ यात्रा पर संतोष व्यक्त किया और विश्वास जताया है कि घाटी में स्थिति जल्द ही सामान्य हो जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें