श्रीनगर, 13 जुलाई, जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजुबल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद चार दिनों से जारी हिंसक घटनाओं में एक पुलिसकर्मी समेत 36 लोगों की मौैत हो गई है। अाधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक पुलिसकर्मी सहित कुल 19 लाेग मारे गये हैं जबकि शाेपियां में सात लोगों की मौत हो गयी। सुरक्षाबलों की कार्रवाई में कुलगम में पांच लोगों की जबकि पुलवामा में तीन लोगों की मौत हुई। उन्होंने बताया कि श्रीनगर और कुपवाड़ा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के दौरान सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 36 लोगों की मौत के अलावा 150 सुरक्षाबलों सहित सैकड़ों लोग घायल हो गये हैं। पहले की तुलना में पिछले 24 घंटे के दैरान स्थिति सामान्य है। कश्मीर घाटी में कल हिंसा की कई घटनाएं हुईं, जिसमें कुछ लोग घायल हो गये थे। गंभीर रूप से घायल पांच लागों को श्री महाराराज हरि सिंह अस्पताल (एसएमएचएस) में भर्ती कराया गया है। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज लोगों से कश्मीर घाटी में शांति और स्थिरता बनाये रखने की अपील की। इस बीच, नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिंसाग्रस्त कश्मीर घाटी में आंख और ट्रॉमा विशेषज्ञ डाॅक्टरों को भेजने की अपील की। कश्मीर घाटी में आज पांचवें दिन भी हड़ताल और कर्फ्यू के कारण जनजीवन प्रभावित रहा।
बुधवार, 13 जुलाई 2016
कश्मीर में हिंसा के बाद मृतकों की संख्या हुई 36
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें