रियो में लाहिड़ी-चौरसिया करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 12 जुलाई 2016

रियो में लाहिड़ी-चौरसिया करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

lahiri-chaurasia-represent-india-in-rio
नयी दिल्ली, 12 जुलाई, अनिर्बाण लाहिड़ी और एसएसपी चौरसिया अगले महीने ब्राजील के रियो डी जेनेरो में होने जा रहे खेलों के महाकुंभ ओलंपिक में 112 वर्षों के लंबे अंतराल बाद शामिल किये गये गोल्फ में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। दोनों अनुभवी गोल्फरों ने अपनी रैंकिंग के आधार पर ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया है। रैंकिंग के आधार पर रियो का टिकट हासिल करने की आखिरी समयसीमा 11 जुलाई थी। एशिया के नंबर एक गोल्फर लाहिड़ी फिलहाल विश्व रैंकिंग में 62वें और पूर्व इंडिया ओपन चैंपियन चौरसिया विश्व रैंकिंग में 207वें स्थान पर हैं। दोनों ही भारतीय गोल्फर हाल में जारी इंटरनेशनल गोल्फ फेडरेशन(आईजीएफ) रैंकिंग में 20वें और क्रमश: 45वें स्थान पर रहे। देश के स्टार गोल्फरों लाहिड़ी और चौरसिया ने रियो के लिये आईजीएफ रैंकिंग के आधार पर चुने जाने वाले शीर्ष 60 गोल्फरों में जगह बनाते हुये ओलंपिक का टिकट हासिल किया है। यह दिलचस्प है कि 112 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद गोल्फ ओलंपिक खेलों में वापसी कर रहा है। शीर्ष एशियाई गोल्फर लाहिड़ी ने ओलंपिक में स्थान बनाने पर खुशी जताते हुये कहा “ ओलंपियन अनिर्बाण लाहिड़ी सुनने में कितना अच्छा लगता है लेकिन ओलंपिक पदक विजेता लाहिड़ी और भी बेहतर लगेगा।”

सात अंतरराष्ट्रीय खिताब जीत चुके लाहिड़ी और चार अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने वाले चौरसिया अब आधिकारिक रूप से ओलंपिक का टिकट हासिल कर चुके हैं और रियो में देश की पदक उम्मीद होंगे। लाहिड़ी बेहतरीन फार्म में खेल रहे हैं और गत वर्ष उनका सत्र बेहतरीन रहा था जिसमें उन्होंने यूरोपियन टूर में दो खिताब जीते थे तो पीजीए चैंपियनशिप में पांचवें स्थान पर रहे थे जो मेजर टूर्नामेंट में किसी भारतीय का अब तक का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वर्ष 2015 में लाहिड़ी ने प्रेजिडेंट कप में अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनकर इतिहास रचा था। वह यह उपलब्धि दर्ज करने वाले पहले भारतीय बने। लाहिड़ी इस सप्ताह स्काटलैंड के रॉयल ट्रून में ब्रिटिश ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में भी खेलने उतरेंगे जो उनका लगातार नौवां मेजर टूर्नामेंट हैं। रियो ओलंपिक में लाहिड़ी से बेहतरीन प्रदर्शन की काफी उम्मीदें रहेंगी क्योंकि इससे पहले वह दोहा एशियाई खेल 2006 में भी देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं जहां वह रजत पदक विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे। वहीं रियो का टिकट कटाने वाले दूसरे भारतीय चौरसिया का अनुभव भी अहम होगा जो चार अंतरराष्ट्रीय खिताब अपने नाम कर चुके हैं जिसमें से तीन उन्होंने यूरोपियन टूर में जीते थे। चौरसिया ने इस वर्ष के शुरूआत में इंडिया ओपन में जीत दर्ज की थी जिसके बाद उनके ओलंपिक में हिस्सा लेने की उम्मीदों को और मजबूती मिली थी। मौजूदा अंतरराष्ट्रीय गोल्फ रैंकिंग के हिसाब से ओलंपिक खेलों के पुरूष स्पर्धा में भारत उन 24 देशों में शामिल हैं जिनके एक से अधिक खिलाड़ी ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं। ओलंपिक में एशिया से नौ देशों से कुल 17 गोल्फर हिस्सा ले रहे हैं।

पीजीटीआई के निदेशक उत्तम सिंह मुंडी ने भी चौरसिया और लाहिड़ी के रियो का टिकट हासिल करने पर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा“ हमें इस बात की बहुत खुशी है कि भारत के दो पेशेवर गोल्फर दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजन में हिस्सा लेने जा रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों में लाहिड़ी और चौरसिया गोल्फ में देश के एम्बेसेडर रहे हैं।” उन्होंने कहा“ हमें पूरी उम्मीद है कि दोनों भारतीय गोल्फर ओलंपिक खेलों में अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित करेंगे। हमें इस बात की भी खुशी है कि पीजीटीआई के एक और सदस्य सिद्दीकुर रहमान भी रियो का टिकट हासिल कर पाए हैं और अपने देश बंगलादेश का प्रतिनिधित्व करने रियो में उतरेंगे। हम तीनों खिलाड़ियों को अपनी ढेरों शुभकामनाएं देते हैं।” विश्व में 308वीं रैंकिंग के खिलाड़ी और दो बार के एशियन टूर विजेता सिद्दीकुर आईजीएफ रैंकिंग में 56वें स्थान पर रहकर रियो का टिकट हासिल किया है। वह इन खेलों में तीसरे पीजीटीआई सदस्य के रूप में उतर रहे हैं और अपने देश बंगलादेश का नेतृत्व करेंगे। पांच से 21 अगस्त तक चलने वाले रियो ओलंपिक खेलों में लाहिड़ी और चौरसिया भारत के इन खेलों में अब तक के सबसे बड़े 120 सदस्यीय एथलीट दल का हिस्सा होंगे। रियो डी जेनेरो में पुरूष गोल्फ स्पर्धा का आयोजन 11 से 14 अगस्त तक होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: