पटना 12 जुलाई, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक द्वारा पूर्णियां के जिला खनन पदाधिकारी को धमकी दिये जाने के मामले पर तंज कसते हुए कहा कि यह भाजपा के लिए नकारात्मक खबर है , इसलिए पार्टी कोई हाय-तौबा नहीं मचा रही। श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा , “ श..श.. यह भाजपा के लिए नकारात्मक खबर है , इसलिए सभी कुंभकर्णी नींद सो रहे हैं। वे दूसरों की कहानियां बनाने में लगे रहते हैं , अपने पार्टी की नहीं।” वहीं श्री यादव ने पुत्र और राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी इस मुद्दे को लेकर भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा ,“ यदि ये सत्तापक्ष का विधायक होता तो भाजपा छाती पीट मातम मना रही होती और टेलीविजन समाचार चैनलों के प्राइम टाइम के वाद-विवाद में बिहार का चीरहरण हो रहा होता। ” उल्लेखनीय है कि पूर्णिया से भाजपा विधायक विजय खेमका ने अवैध पत्थर बालू डिपो संचालकों के खिलाफ जिले में चलाये जा रहे छापेमारी अभियान को तत्काल बंद करने को लेकर जिला खनन पदाधिकारी मतीउर रहमान को फोन कर धमकी दी। इस सिलसिले में पदाधिकारी श्री रहमान ने जिलाधिकारी से मिलकर लिखित शिकायत की है।
मंगलवार, 12 जुलाई 2016
अपनों की नकारात्मक खबरों पर भाजपा वाले क्यों नहीं मचाते हाय-तौबा : लालू
Tags
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें