- 22 सितम्बर को लखनऊ में बडी रैली करने का एलान
लखनऊ 01 जुलाई, बहुजन समाज पार्टी(बसपा) छोडने वाले राज्य विधानसभा में नेता विराेधी दल रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज यहां अपने समर्थकों की भारी भीड एकत्र कर अपनी राजनीतिक ताकत का इजहार किया। श्री मौर्य के अनुसार चालीस हजार से ज्यादा उनके समर्थक आये जबकि उन्होंने मात्र चार हजार कार्यकर्ताओं की बैठक बुलायी थी। बसपा छोडने के बाद श्री मौर्य ने अपनी राजनीतिक ताकत दिखाने के लिए राज्यभर के अपने समर्थकों को बुलाया था। एक स्कूल के सभागार में अपने समर्थकों के हुजूम को सम्बोधित करते हुए श्री मौर्य ने 22 सितम्बर को यहां रमाबाई अम्बेडकर मैदान में बडी रैली करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि रैली में ही वह अपने राजनीतिक फैसले का एलान करेंगे। रमाबाई अम्बेडकर मैदान में ही सुश्री मायावती की ज्यादातर रैलियां होती रही हैं। रमाबाई अम्बेडकर मैदान में लाखों की भीड एकत्र होने का स्थान है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें