न्यूयार्क के पार्क में धमाके से सनसनी, एक युवक घायल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 4 जुलाई 2016

न्यूयार्क के पार्क में धमाके से सनसनी, एक युवक घायल

new-york-sensation-of-explosion-in-park-a-young-man-wounded
न्यूयार्क, 04 जुलाई, अमेरिका के प्रमुख शहर न्यूयार्क में हुए एक विस्फोट के बाद से सनसनी फैल गई जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। न्यूयार्क के बीचों बीच में स्थित सेंट्रल पार्क में विस्फोट से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। स्थानीय मीडिया के अनुसार घायल की उम्र 19 वर्ष है जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस विभाग का बम निरोधक दस्ता पूरे क्षेत्र की जांच कर रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक के किसी विस्फोटक वस्तु पर पैर रखने अथवा पटाखों के कारण यह विस्फोट हुआ। विस्फोट के तुरंत बाद धूल छा गई। अनुमान लगा पाना मुश्किल था कि यह सब कैसे हो गया। पुलिस ने बताया कि घायल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां युवक को होश में रखने की पूरी कोशिश की गई। उल्लेखनीय है कि चार जुलाई को अमेरिका का स्वाधीनता दिवस है। इस दिन विश्वभर से पर्यटक यहां पहुंचते हैं तथा शहर में अनेक स्थानों पर आतिशबाजी की जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं: