न्यूयार्क, 04 जुलाई, अमेरिका के प्रमुख शहर न्यूयार्क में हुए एक विस्फोट के बाद से सनसनी फैल गई जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। न्यूयार्क के बीचों बीच में स्थित सेंट्रल पार्क में विस्फोट से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। स्थानीय मीडिया के अनुसार घायल की उम्र 19 वर्ष है जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस विभाग का बम निरोधक दस्ता पूरे क्षेत्र की जांच कर रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक के किसी विस्फोटक वस्तु पर पैर रखने अथवा पटाखों के कारण यह विस्फोट हुआ। विस्फोट के तुरंत बाद धूल छा गई। अनुमान लगा पाना मुश्किल था कि यह सब कैसे हो गया। पुलिस ने बताया कि घायल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां युवक को होश में रखने की पूरी कोशिश की गई। उल्लेखनीय है कि चार जुलाई को अमेरिका का स्वाधीनता दिवस है। इस दिन विश्वभर से पर्यटक यहां पहुंचते हैं तथा शहर में अनेक स्थानों पर आतिशबाजी की जाती है।
सोमवार, 4 जुलाई 2016
न्यूयार्क के पार्क में धमाके से सनसनी, एक युवक घायल
Tags
# अपराध
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें