कैलगरी, 03 जुलाई, विश्व के 37वें नंबर के खिलाड़ी भारत के बी साई प्रणीत ने कमाल का प्रदर्शन करते हुये कनाडा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरूष एकल फाइनल में जगह बना ली है। लेकिन शीर्ष वरीय खिलाड़ी अजय जयराम हारकर बाहर हो गये हैं। चौथी वरीय प्रणीत ने पुरूष एकल के सेमीफाइनल में फ्रांसीसी खिलाड़ी और सातवीं वरीय ब्राइस लेवेरडेज के खिलाफ अपराजेय रहते हुये एक घंटे आठ मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में 22-20 19-21 21-12 से जीत अपने नाम की। प्रणीत वर्ष 2012 में लेवेरडेज को थाईलैंड ओपन में हरा चुके हैं और फ्रांसीसी खिलाड़ी के खिलाफ उनका रिकार्ड अब 2-0 का हो गया है। खिताब हासिल करने के लिये भारतीय खिलाड़ी को अब कोरिया के तीसरी वरीय ली ह्युन की चुनौती का सामना करना होगा। ह्युन ने एक अन्य सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय जयराम काे एकतरफा अंदाज में केवल 28 मिनट में 21-9 21-8 से हराकर बाहर कर दिया। विश्व में 44वीं रैंकिंग के कोरियाई खिलाड़ी से प्रणीत को सतर्क रहना होगा क्योंकि दोनों के बीच पिछली भिड़ंत गत वर्ष मलेशिया मास्टर्स में हुई थी जहां ह्युन ने जीत दर्ज की थी।
पुरूष युगल फाइनल में भारत का प्रतिनिधित्व मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की शीर्ष वरीय जोड़ी करेगी। अंतिम चार के मुकाबले में मनु और सुमित ने इंडोनेशिया के आंद्रेई आदिस्तिया और कनाडा के डोंग एडम की जोड़ी को 31 मिनट में 21-15 21-19 से पराजित किया। भारतीय जोड़ी ने वाकओवर से सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। खिताबी मुकाबले में शीर्ष वरीय भारतीय जोड़ी के सामने मेजबान कनाडा के एड्रियन लू और टोबी एनजी की गैर वरीय जोड़ी की चुनौती रहेगी। भारतीय और कनाडाई जोड़ियों पहली बार आमने सामने होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें