नयी दिल्ली 05 जुलाई, कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले चुनाव के लिए प्रियंका गांधी को पार्टी की प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलों को खारिज करते हुए आज कहा कि मीडिया में आई ऐसी खबरें झूठी है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पार्टी मामलों के उत्तर प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने यहां एक टेलीविजन चैनल से कहा, ‘‘ यदि कोई कह रहा है कि प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार समिति की अध्यक्ष होंगी, ताे यह झूठ है। अगर वह चुनाव के दौरान पार्टी के लिए प्रचार करना चाहती है तो उसका अलग स्वरुप होगा।
उत्तर प्रदेश के चुनावी संग्राम में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की भूमिका क्या होगी, इस संबंध में पूछे जाने पर श्री आजाद ने कहा कि वह(श्रीमती दीक्षित) प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री तथा उत्तर प्रदेश से सांसद भी रह चुकी है, इसलिए यह निश्चित है कि वह हिन्दी के हृदयप्रदेश में काम करेगी और यह देखना है कि पार्टी उनसे कैसा काम चाहती है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें