राजनाथ ने बाढ़ प्रभावित असम का किया हवाई सर्वेक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 31 जुलाई 2016

राजनाथ ने बाढ़ प्रभावित असम का किया हवाई सर्वेक्षण

rajnath-to-visit-assam-as-flood-situation-stabilize
गुवाहाटी. 30 जुलाईकेन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बाढ़ प्रभावित असम की गंभीर स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए उसे सभी प्रकार की केन्द्रीय सहायता मुहैया कराने का आज आश्वासन दिया। श्री सिंह ने मोरीगांव जिले में एक राहत शिविर का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से कहा,“असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर है। मैं यह आश्वासन देता हूं कि केन्द्र असम को सभी तरह की आवश्यक सहायता उपलब्ध करायेगा।” केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह के साथ श्री सिंह ने बाढ़ प्रभावित मोरीगांव,नागांव और काजीरंगा जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया।उन्होंने मोरीगांव जिले के एक राहत शिविर में रह रहे लोगों से भी मुलाकात की। बाढ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के दौरान श्री राजनाथ सिंह के साथ मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल,स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा और जल संसाधन मंत्री केशव महंत भी थे। राज्य के अपने दौरे के दौरान गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री और राज्य के अधिकारियों के साथ बैठकें भी की। राज्य में बाढ़ से 22 जिलों के 16 लाख से अधिक लोग प्रभावित है और इससे 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 

कोई टिप्पणी नहीं: