रियो के लिये तैराक साजन-शिवानी को टिकट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 7 जुलाई 2016

रियो के लिये तैराक साजन-शिवानी को टिकट

sajan-shivani-rio-ticket
बेंगलुरु, 07 जुलाई, युवा तैराक साजन प्रकाश और शिवानी कटारिया पांच से 21 अगस्त तक रियो में होने वाले ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। भारतीय तैराकी महासंघ (एसएफआई) ने यह घोषणा की। केरल में जन्मे 22 वर्षीय साजन 200 मीटर पुरुष बटरफ्लाई स्पर्धा में और 18 वर्षीय शिवानी महिला 200 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। तीन जुलाई को क्वालिफिकेशन विंडो के बाद जिस देश के तैराक ने ओलंपिक क्वालिफिकेशन टाइमिंग (ए टाइम) हासिल न किया हो तो उस देश को अंतरराष्ट्रीय तैराकी महासंघ (फीना) वैश्विक कोटा के आधार पर एक पुरुष और एक महिला स्थान दे सकता है। भारत को भी इसी आधार पर कोटा मिला है। इसी के साथ यह भी शर्त थी कि तैराक ने गत वर्ष की विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लिया हो। एसएफआई की चयन समिति ने साजन को ओलंपिक के लिये चुना। गत वर्ष कजाखस्तान में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में साजन के अलावा संदीप सेजवाल, वीरधवल खाडे, आरोन डिसूजा और सौरभ सांगवेकर ने भी भाग लिया था लेकिन एसएफआई ने साजन के हांगकांग में एेज ग्रुप लांग कोर्स स्विमिंग मीट-डिवीजन वन (पार्ट 3) में शानदार प्रदर्शन को देखते हुये उन्हें चुना। 

साजन ने दो जुलाई को आयोजित इस चैंपियनशिप की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में एक मिनट 59.69 सेकेंड का समय लेते हुये कमाल का प्रदर्शन किया था और वह इस स्पर्धा में दो मिनट से कम का समय लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे। हरियाणा की शिवानी विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने वाली एकमात्र भारतीय महिला तैराक थीं जिसका उन्हें फायदा मिला और वह अब रियो में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। दोनों युवा तैराकों को राष्ट्रीय कोच प्रदीप कुमार का साथ मिलेगा। दोनों तैराक 15 जुलाई से दिल्ली में अपना अभ्यास शुरू करेंगे और इस महीने के अंत में रियो के लिये रवाना होंगे। एसएफआई के सचिव कमलेश नानावटी ने कहा, “साजन लगातार कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी इस सत्र में निरंतरता की वजह से ही उन्हें चुना गया है। राष्ट्रीय कोच प्रदीप, विल्सन चेरियन अौर महासंघ अध्यक्ष दिगंबर कामत के साथ हुई बैठक में साजन को रियो के लिये चुना गया।” उन्होंने बताया कि वीरधवल अपनी नौकरी के कारण समय नहीं दे पा रहे हैं जबकि संदीप का हांगकांग में प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा था। 

कोई टिप्पणी नहीं: