कुवैत में आग में झुलसने से पांच भारतीय समेत नौ मरे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 1 जुलाई 2016

कुवैत में आग में झुलसने से पांच भारतीय समेत नौ मरे

scorched-by-fire-nine-dead-including-five-indians-in-kuwait
दुबई 01 जुलाई, कुवैत की राजधानी कुवैत सिटी के 15 किलोमीटर दक्षिण में फरवानिया उपनगर स्थित एक पुरानी इमारत में अाग लगने से नौ लोगाें की मौत हो गयी और 12 अन्य घायल हो गये। कुवैत के स्वास्थ मंत्रालय ने बताया कि इस पुरानी इमारत में विदेशी श्रमिक रहते थे और कल अाग ने इमारत को अपने चपेट में ले लिया जिसमें नौ लोगों की मृत्यु हाे गयी। मृतकों में पांच भारत और चार पाकिस्तान के नागरिक हैं। घायल हुए 12 लोगों में पांच की हालत गंभीर है। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पिछले सप्ताह कुवैत के केंद्रीय कारागार में आग लगने से एक की मौत हो गई थी और 56 अन्य घायल हो गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं: