सोमनाथ मंदिर में केजरीवाल ने की पूजा अर्चना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 9 जुलाई 2016

सोमनाथ मंदिर में केजरीवाल ने की पूजा अर्चना

somnath-temple-worship-kejriwal
राजकोट/सोमनाथ, 09 जुलाई, दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने आज गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में अरब सागर के तट पर स्थित पौराणिक सोमनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की और कहा कि उन्होंने भगवान से ‘अनिष्टकारी’ शक्तियों से लडने की ताकत मांगी। श्री केजरीवाल, जो आज सुबह राजकोट हवाई अड्डे पर पहुंचे और सोमनाथ तक सडक मार्ग से आये, ने अपने माता पिता, पत्नी सुनीता, पार्टी सहयोगी कुमार विश्वास और उनकी पत्नी तथा गुजरात में पार्टी अध्यक्ष कनु कलसारिया के साथ पूजा और अभिषेक किया। उन्होंने सोमनाथ तथा इसके आसपास स्थित कुछ अन्य मंदिरों, जिनमें भगवान कृष्ण के पार्थिव देह छोडने की जगह भल्लका तीर्थ भी शामिल है, में भी गये। 

बाद में पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने कहा कि दर्शन पूजन कर उन्हें काफी शांति की अनुभूति हो रही है। उन्होने कहा, ‘अपने परिजनों और स्नेहियों के साथ भगवान की पूजा करने से बढ कर आनंद कहां मिल सकता है। मैने भगवान से अनिष्टकारी शक्तियों से लडने की ताकत देने की प्रार्थना की।’ हालांकि श्री केजरीवाल की इस दो दिवसीय यात्रा में उनकी आम लोगों से बातचीत के सीमित कार्यक्रम हैं, पर विश्लेषक इसे अगले साल उनके धुर विरोधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देजनर एक तरह से उनके चुनावी अभियान की शुरूआत मान रहे हैं। सोमनाथ से लौटते समय वह रास्ते में जूनागढ के केशोद और भावनगर के जेतलसर समेत तीन स्थानों पर किसानों की समस्याएं सुनेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: