सुल्तान फिल्म के लिए सलमान खान को तैयार करने वाले जगजीत कालीरमण और दंगल फिल्म के लिए आमिर खान को तैयार करने वाले कृपाशंकर पटेल ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें दोनों पहलवानों ने कुश्ती के महत्व को सबके साथ शेयर किया। इस मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली की लवकुश रामलीला के प्रेजिडेंट अशोक अग्रवाल और सेक्रेटरी सुरबीर शरण और अर्जुन कुमार भी मौजूद थे। मशहूर पहलवान चंगीराम के बेटे जगजीत कालीरमण इस बार लवकुश रामलीला में रावण के भाई यानि अहिरावण का रोल प्ले करेंगे। जब जगजीत से सुल्तान में कुश्ती से संबधित तैयारियों के बारें में पूछा गया तो जगजीत ने बताया कि हमने कुश्ती के लिए काफी मेहनत की जिससे सीन रियल लगे और देखने में भी लगे कि कुश्ती असल में हो रही है। जगजीत ने कहा कि इन दोनों फिल्म के बाद कुश्ती का कद काफी बढ़ेगा नहीं तो अभी तक सिर्फ कुश्ती को गांवों का खेल माना जाता रहा है। इन दोनों फिल्मों से बेशक कुश्ती को काफी बढ़ावा मिलेगा और पहलवान और आगे बढ़ पाएंगे।
अर्जुन अवॉर्ड विनर और दंगल फिल्म के लिए आमिर खान को दंगल को ट्रेन करने वाले कृपाशंकर पटेल इस बार लवकुश रामलीला में मारीच का कैरेक्टर प्ले करने वाले है। कॉन्फ्रेंस में कृपादंगल ने बताया कि वह बचपन से रामलीला करते आ रहे है और लवकुश रामलीला काफी एक अच्छा प्लेटफॉर्म है जिससे उनका लेवल भी एक स्टेज आगे बढ़ेगा। वहीं दंगल फिल्म की बात करते हुए कृपाशंकर ने बताया कि लोगों को लगता है कि महिलाएं केवल घर के काम के लिए बनी है लेकिन ऐसा बिलुकल नहीं है महिलाएं वो हर काम कर सकती है जो एक पुरुष कर सकता है। दंगल फिल्म कुश्ती में भी महिलाओं को बढ़ावा देगी। इसके अलावा सुल्तान प्रॉडक्शन कंपनी सिर्फ पहलवानों के लिए दिल्ली, इंदौर, रोहतक और पुणे में स्पेशल स्क्रिनिंग रखी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें